राजनीति: बिहार में एसआईआर का 91 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा शंभू शरण पटेल

नई दिल्ली, 27 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान की भाजपा के राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल ने सराहना की। उन्होंने कहा कि अल्प समय में एसआईआर का 91 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा हो चुका है।
शंभू शरण पटेल ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि चुनाव आयोग और बिहार प्रशासन पूरी पारदर्शिता और निष्ठा के साथ काम कर रहे हैं। वे पूरी तरह तथ्यों के आधार पर काम कर रहे हैं। एसआईआर अभियान को पूरा करने के लिए बीएलओ और चुनाव आयोग के कर्मचारियों ने युद्ध स्तर पर काम किया है। इस तरह के संशोधन होते रहने चाहिए। चुनाव आयोग का दायित्व होता है कि गलत और फर्जी मतदाता का नाम सूची से हटाया जाए। देश के निर्वाचन आयोग को धन्यवाद देना चाहता हूं कि अल्पकालीन समय में एसआईआर का 91 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा हो चुका है, यानी 91 प्रतिशत से ज्यादा लोगों का डाटा जमा हो चुका है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। कुछ ही महीने में बिहार में चुनाव होने वाला है। एनडीए सरकार में प्रदेश का विकास हुआ है, वहीं लालू यादव के शासनकाल में बिहार का विनाश हुआ है। यह चुनाव विकास वर्सेज विनाश का होने वाला है। बिहार में एनडीए ने बहुत कार्य किए हैं, इसकी गिनती की जाए तो महीने कम पड़ जाएंगे। इंडी गठबंधन के शासनकाल में बिहार कई साल पीछे चला गया था। लेकिन, 2014 के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार पर विशेष ध्यान दिया। अब यह राज्य विकास की तरफ अग्रसर है। भारत के साथ ही बिहार प्रदेश भी विकसित होने की तरफ आगे बढ़ रहा है। विपक्ष का काम ही सरकार पर आरोप लगाना है। ऐसे में विपक्ष अपना काम कर रहा है और सरकार अपना। उन्होंने दावा किया कि इस बार भी विकास के मुद्दे पर ही बिहार में भाजपा-एनडीए चुनाव में जाएगी।
चुनाव आयोग ने पहली अगस्त से एक सितंबर के बीच किसी भी इलेक्टोरल या राजनीतिक दल को आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया है। इस पर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग और बिहार प्रशासन पूरी पारदर्शिता के साथ जो सत्य है, उसी पर काम कर रहे हैं। आपत्तियों को दर्ज कराने के लिए आयोग ने पर्याप्त समय दिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 July 2025 9:06 PM IST