अपराध: नोएडा प्राधिकरण का बड़ा एक्शन, भूमाफिया से 95 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त
नोएडा, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। नोएडा प्राधिकरण ने भू माफिया के कब्जे से 12,000 वर्गमीटर जमीन मुक्त कराई है। इस जमीन की कीमत करीब 95 करोड़ आंकी गई है। भू माफिया ने जमीन पर बाउंड्री बनवाकर प्लाटिंग शुरू की थी। जमीन प्राधिकरण के मास्टर प्लान के अनुसार नियोजित है। इसमें विकास परियोजना का निर्माण होना है।
प्राधिकरण के मुताबिक सोमवार को सेक्टर-79 में अभियान चलाया गया। यहां खसरा नंबर-770 पर बाउंड्री की गई थी और प्लाटिंग की जा रही थी। इसकी सूचना मिलने पर प्राधिकरण ने जमीन को कब्जामुक्त कराया।
प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने लोगों से अपील की है कि बहकावे में नहीं फंसे। जमीन खरीदने से पहले नोएडा प्राधिकरण में चेक करा लें।
बता दें कि प्राधिकरण ने एक महीने में 12 स्थलों से अवैध निर्माण हटाया है। इसके तहत करीब 56,885 वर्गमीटर जमीन मुक्त कराई गई है। इनकी कीमत करीब 236.80 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 April 2024 7:35 PM IST