राजनीति: बिहार 97 मवेशियों को पुलिस ने किया बरामद, 12 पशु तस्कर गिरफ्तार

बिहार  97 मवेशियों को पुलिस ने किया बरामद, 12 पशु तस्कर गिरफ्तार
बिहार के सारण जिले के अवतारनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 97 मवेशियों को बरामद किया तथा 12 तस्करों को गिरफ्तार किया।

छपरा, 9 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के सारण जिले के अवतारनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 97 मवेशियों को बरामद किया तथा 12 तस्करों को गिरफ्तार किया।

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पशु तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अवतारनगर थाना को सूचना मिली कि छपरा से दो ट्रकों से बड़ी संख्या में मवेशियों को अवैध रूप से परिवहन कर तस्करी की जा रही है।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवतारनगर थाना पुलिस टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग 19 स्थित बोधा छपरा टोल प्लाजा पर सघन वाहन चेकिंग करते हुए मवेशियों से लदे दो ट्रकों को घेराबंदी कर पकड़ा। वाहन की तलाशी और जांच के क्रम में दोनों ट्रकों में कुल 62 गाय तथा 35 बछड़ों को बरामद किया गया।

इस दौरान तस्करी में संलिप्त कुल 12 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा स्वीकार किया गया कि वे इन चोरी किये गये मवेशियों को छपरा से कटिहार ले जा रहे थे।

गिरफ्तार सभी तस्कर कटिहार जिले के विभिन्न इलाकों के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जिनकी पहचान दिनेश राय, पप्पू कुमार, विकास कुमार, प्रदुमन कुमार, मो. मस्कुर आलम, मो. अनुरूल, सुनील झा, मो. इनामुल, मो. सफीक, मो. सैफुल, साकिम आलम तथा अब्दुल हाकिम के रूप में की गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Aug 2024 10:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story