बॉलीवुड: मुकुल देव के निधन से टूटी दीपशिखा नागपाल, बोलीं- 'मैंने उन्हें कॉल किया ये सोचकर कि वह फोन उठा लेंगे'

मुंबई, 24 मई (आईएएनएस)। जानी-मानी अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल ने अपने दोस्त और को-एक्टर मुकुल देव के निधन पर गहरा दुख जताया। उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए मुकुल देव को दयालु और प्रतिभाशाली कलाकार के रूप में याद किया और ऊपर वाले से उनके परिवार को ये दुख वहन करने की हिम्मत देने की प्रार्थना की।
मुकुल देव का शुक्रवार रात को 54 साल की उम्र में निधन हो गया।
आईएएनएस से फोन पर बात करते हुए दीपशिखा नागपाल ने बताया कि उन्होंने मुकुल के साथ कॉमेडी फिल्म 'तेरी भाभी है पगले' और वेब सीरीज 'माया 3' में काम किया था। उन्होंने कहा, "हम सिर्फ सेट पर ही नहीं, बल्कि बाहर भी अच्छे दोस्त थे। हमारा एक ग्रुप था, जिसमें हम फोन पर बातें करते थे। हम एक-दूसरे को हमेशा अपनी खबर देते रहते थे। लेकिन इस बार, उन्होंने कुछ नहीं बताया कि वो बीमार हैं या कोई परेशानी है। इस बात पर यकीन करना बहुत मुश्किल है कि उनका निधन हो गया है।"
उन्होंने आगे कहा, "मेरे पास बोलने के लिए शब्द नहीं हैं। यह बहुत ही चौंकाने वाली बात है। मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है। मुझे लगता है कि यह कोई झूठी खबर हो सकती है। कभी-कभी ऐसी फर्जी खबरें भी आती हैं। मैं इस खबर के साथ उठी और मैंने उनको फोन किया, यह सोचकर कि शायद वो फोन उठा लेंगे।"
क्या वह उनकी मौत के पीछे के कारणों को जानती हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए दीपशिखा ने कहा, "नहीं, मुझे नहीं पता है। किसी को भी पता नहीं है। हमने सिर्फ सुना है कि वह आईसीयू में थे। मैं नहीं बता सकती क्योंकि मुझे नहीं पता ये कितना सच है, इसलिए अफवाहें फैलाने का कोई मतलब नहीं है। उनका जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा नुकसान है क्योंकि वह एक शानदार कलाकार और बहुत ही अच्छे इंसान थे।"
एक्ट्रेस ने कहा, "मैं जानती हूं, मेरे लिए वह हमेशा मेरे दिल में रहेंगे। जो लोग उनके बहुत करीब थे, उन्हें उनकी कमी महसूस होगी। मुझे लगता है लोग उन्हें हमेशा याद रखेंगे। वह हम सभी के लिए हमेशा जिंदा रहेंगे।"
दीपशिखा ने आगे कहा, "मैं बस यही कहना चाहूंगी कि ये सब सहने की उनके परिवार को ताकत मिले। उनकी आत्मा को शांति मिले।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 May 2025 12:50 PM IST