बॉलीवुड: अफवाह फैलाने वालों पर भड़के मुकेश खन्ना, कहा- 'भारत की छवि खराब होती है'

अफवाह फैलाने वालों पर भड़के मुकेश खन्ना, कहा- भारत की छवि खराब होती है
टीवी शो 'शक्तिमान' फेम मुकेश खन्ना ने हाल ही में मीडिया और सोशल मीडिया के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि कुछ लोग गलत खबर फैला रहे हैं कि भारत ने पाकिस्तान से युद्ध रोकने की अपील की है। उनका कहना है कि यह बात झूठी है और इससे भारत की छवि खराब हो रही है।

मुंबई, 17 मई (आईएएनएस)। टीवी शो 'शक्तिमान' फेम मुकेश खन्ना ने हाल ही में मीडिया और सोशल मीडिया के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि कुछ लोग गलत खबर फैला रहे हैं कि भारत ने पाकिस्तान से युद्ध रोकने की अपील की है। उनका कहना है कि यह बात झूठी है और इससे भारत की छवि खराब हो रही है।

मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ''कुछ चैनल और यूट्यूब वाले अफवाह फैला रहे हैं कि पाकिस्तान ने भारत पर इतना जोरदार हमला किया कि भारत घुटनों पर आ गया और युद्ध रोकने की अपील करने लगा।''

उन्होंने आगे कहा कि कोई भी इस पर यकीन नहीं कर सकता है।

अपने पोस्ट में एक्टर ने आगे लिखा, ''कितनी बेवकूफी की बात है! कोई कैसे मान सकता है कि पाकिस्तान जैसे देश के पास इतनी ताकत है कि वो भारत को घुटनों पर ला दे और भारत उससे युद्ध रोकने की अपील करे। असल में तो सच इसके बिल्कुल उल्टा है। ये बात तो सभी देख सकते हैं, इसे साबित करने के लिए किसी सबूत की जरूरत नहीं है।''

उन्होंने भारतीय सेना पर भरोसा जताते हुए कहा, ''आजकल के सोशल मीडिया में कोई भी कुछ भी पोस्ट कर देता है, और उसे जांचने-परखने वाला कोई नहीं होता। ताकत और पैसों के मामले में भारत पाकिस्तान से कई गुना आगे और मजबूत है। बस बात खत्म।''

पोस्ट के आखिर में मुकेश खन्ना ने कहा, ''पाकिस्तान और पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) का कोई भविष्य नहीं है। मेरी बात याद रखना।''

इससे पहले भी उन्होंने पाकिस्तान का समर्थन करने पर चीन की आलोचना की थी।

मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की एक फोटो पोस्ट की। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा कि चीन का पाकिस्तान को समर्थन देना 'खुली दोहरी नीति' है।

उन्होंने लिखा, ''क्या मजाक है! चीन दावा करता है कि वह पाकिस्तान का समर्थन करेगा, जो खुद पूरे दक्षिण एशिया में अशांति फैलाता है, वो बोल रहा है कि वह पाकिस्तान के साथ मिलकर शांति और स्थिरता बनाएगा। इससे बड़ा मजाक और क्या हो सकता है?''

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 May 2025 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story