बॉलीवुड: ईशा कोप्पिकर का स्टाइलिश लुक सोशल मीडिया पर छाया, फैंस बोले- 'सिंपल स्टाइल में भी सबसे अलग लगती है आप'

मुंबई, 20 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव नजर आ रही हैं। वह अक्सर अपने फैंस के साथ नई तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ नई तस्वीरें पोस्ट की हैं, जो उनकी कार के अंदर ली गई हैं। इन फोटोज में ईशा का सिंपल लेकिन स्टाइलिश अंदाज नजर आ रहा है। तस्वीरें पोस्ट करते ही फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
ईशा कोप्पिकर की तस्वीरों की बात करें तो वह एकदम कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्लैक रंग की एक सिंपल राउंड नेक टी-शर्ट पहनी हुई है। साथ ही, उन्होंने आंखों पर येलो शेड्स वाला सनग्लासेस लगाया हुआ है, जो उनके चेहरे पर काफी सूट कर रहा है। साथ ही, उनके हाइलाइट किए हुए बाल पूरे लुक को और भी आकर्षक बना रहे हैं।
ईशा ने कुल तीन तस्वीरें पोस्ट की हैं। पहली तस्वीर में वह कैमरे की तरफ सीधे देख रही हैं और उनके सनग्लासेस बालों के ऊपर टिके हुए हैं। इस पोज में उनकी मुस्कान और आंखों की चमक देखने लायक है।
दूसरी तस्वीर में वह थोड़ी पीछे की ओर झुककर पोज दे रही हैं और इस बार उन्होंने अपने येलो सनग्लासेस आंखों पर लगा रखे हैं।
तीसरी तस्वीर में ईशा कार की खिड़की से बाहर देख रही हैं। इस तस्वीर में उन्होंने बालों को एक साइड किया हुआ है, जो उनके फेस कट को और उभार रहा है।
इन फोटोज को शेयर करते हुए ईशा ने कैप्शन में लिखा, "मैं ऊर्जा, उत्साह और तालियां लेकर आती हूं। हमेशा।" इसके आगे उन्होंने फायर इमोजी का इस्तेमाल किया।
ईशा की इस पोस्ट पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।
एक फैन ने लिखा, ''आप सिंपल स्टाइल में भी सबसे अलग लगती है!'
दूसरे फैन ने लिखा, ''सनग्लासेस और आपका हेयरस्टाइल... दोनों कमाल के हैं।''
अन्य फैंस ने लिखा, "ईशा मैम, आप हर लुक में परफेक्ट लगती हैं," और "कार के अंदर की यह फोटोशूट भी किसी प्रोफेशनल शूट से कम नहीं है!"
कुछ यूजर्स ने इमोजी के जरिए अपना प्यार जताया, तो किसी ने दिल और ताली बजाने वाले इमोजी से उनके पोस्ट की तारीफ की।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Aug 2025 12:55 PM IST