सुरक्षा: देशभर में चल रहे तुर्किए का बहिष्‍कार स्‍वागत योग्‍य देवेन्द्र फडणवीस

देशभर में चल रहे तुर्किए का बहिष्‍कार स्‍वागत योग्‍य  देवेन्द्र फडणवीस
देशभर में चल रहे तुर्किए के बहिष्‍कार पर महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि हमारी भूमिका नेशन फर्स्‍ट होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अब लोगों में नेशन फर्स्‍ट की भावना पैदा हो रही है तो यह स्‍वागत योग्‍य है।

पुणे, 15 मई (आईएएनएस)। देशभर में चल रहे तुर्किए के बहिष्‍कार पर महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि हमारी भूमिका नेशन फर्स्‍ट होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अब लोगों में नेशन फर्स्‍ट की भावना पैदा हो रही है तो यह स्‍वागत योग्‍य है।

महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि मानवता के दुश्‍मनों ने जिस बर्बरता के साथ हमारे देश के लोगों को पहलगाम में मारा , ऐसी बर्बरता कोई देश करता है क्या और उसका कोई साथ देता है तो ऐसे देशों को भी सबक सिखाना जरूरी है। हमारी सेना ने पाकिस्‍तान में 9 आतंकी ठिकानों को ध्‍वस्‍त कर भारत की धमक को पूरी दुनिया में दिखा दिया है।

प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने दक्षता बढ़ाने के लिए सरकार के चल रहे प्रयासों के बारे में बताते हुए कहा कि हम प्रशासनिक क्षमता बढ़ाने के लिए विभिन्न अधिकारियों के साथ कार्यशालाएं और संवाद आयोजित कर रहे हैं। वहीं, उन्‍होंने जोर देकर कहा कि महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार बनने के बाद, महत्वपूर्ण प्रशासनिक सुधार किए गए हैं।

सरकार के दृष्टिकोण के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्‍होंने कहा, हम अधिकारियों के समूह बनाते हैं और उनकी चुनौतियों और विचारों पर एक घंटे की चर्चा करते हैं, हमने 150 दिन का कार्यक्रम दिया है।

उन्होंने व्यावहारिक ज्ञान जुटाने और प्रक्रियाओं को आधुनिक बनाने के बारे में कहा, नगर निगमों के समूह बनाए जाएंगे और जमीनी स्तर का ज्ञान जुटाया जाएगा, यही हमारा प्रयास है। फडणवीस ने इस बात पर भी जोर दिया कि मानकीकरण और स्वचालन होना चाहिए।

गौरतलब है कि तुर्किए ने पाकिस्तान को भारत के खिलाफ इस्तेमाल करने के लिए ड्रोन्स मुहैया कराए थे। इसके साथ ही उन ड्रोन्स के संचालक भी उपलब्ध कराए थे। इस तरह कह सकते हैं कि तुर्किए ने पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत पर हमले की नाकाम कोशिश की। इसके बाद से ही देशभर में तुर्किए का विरोध शुरू हो गया है। इस मुहिम में बड़े व्‍यापारिक संगठन सामने आए हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 May 2025 9:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story