बॉलीवुड: 'लकड़बग्घा' की कॉमिक बुक लॉन्च करेंगे जॉन अब्राहम

मुंबई, 24 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम को कॉमिक बुक 'लकड़बग्घा: द प्रोलॉग' लॉन्च करने के लिए चुना गया है। यह 2023 की एक्शन फिल्म 'लकड़बग्घा' पर तैयार की गई है। इस फिल्म में अंशुमान झा लीड रोल में नजर आए थे।
बता दें कि जॉन अब्राहम को एनिमल लवर कहा जाता है। वह खुद जानवरों के हक में आवाज उठाते रहते हैं, इसलिए इस प्रोजेक्ट से जुड़ना उनके लिए बेहद खास है।
कॉमिक बुक को 26 मई को मुंबई में लॉन्च किया जाएगा। इस मौके पर क्रिएटर्स और फ्रेंचाइजी के खास कलाकार, जैसे ऋद्धि डोगरा भी मौजूद रहेंगी। इस कॉमिक बुक को ओम बुक्स इंटरनेशनल और फर्स्ट रे फिल्म्स ने मिलकर तैयार किया है।
अपनी फिल्म 'लकड़बग्घा' पर आधारित कॉमिक बुक लॉन्च होने पर एक्टर अंशुमान झा ने कहा, "मैं जब बच्चा था और इलाहाबाद में रहता था, तो मुझे चाचा चौधरी, नागराज और टिनटिन जैसी कॉमिक्स पढ़ना बहुत पसंद था। मुझे बचपन से ही जानवरों और प्रकृति के करीब रहने का मौका मिला, और मेरा दिल हमेशा उनके लिए धड़कता है। मैंने हमेशा ऐसा हीरो का सपना देखा, जो सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि किताबों और कॉमिक्स के जरिए भी जानवरों और बेबसों के लिए लड़े।"
एक्टर की बचपन की पसंदीदा चीजें अब कॉमिक बुक 'लकड़बग्घा: द प्रोलॉग' के ज़रिए सच हो रही हैं।
अंशुमान ने आगे कहा, "'लकड़बग्घा: द प्रोलॉग' उस सपने की शुरुआत है, जिसे मैं हमेशा से पूरा करना चाहता था। अब मेरा सपना और बड़ा हो गया है। अब मैं ऐसी कहानियों की एक पूरी दुनिया बनाना चाहता हूं, जिसमें एक जानवरों से प्यार करने वाला हीरो हो, जो धरती और प्रकृति की रक्षा करता है। अगर कोई जानवरों या प्रकृति को नुकसान पहुंचाएगा, तो अर्जुन बख्शी (हीरो) उसे रोकने आएगा, चाहे वो कॉमिक बुक में हो, फिल्मों में हो या लोगों के दिलों में।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 May 2025 9:42 AM IST