- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती में दुल्हन के प्रेमी ने...
Amravati News: अमरावती में दुल्हन के प्रेमी ने बेरहमी से दूल्हे को मौत के घाट उतारा

- 23 मई को होनी थी शादी, आरोपी गिरफ्तार
- दो दिन से लापता धरमु की कुएं में मिली लाश
Amravati News मोर्शी तहसील में शुक्रवार, 23 मई की सुबह 7 बजे एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। शादी के दिन ही एक 24 वर्षीय युवक की लाश कुएं में मिली। पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर उसका शव कुएं में फेंक दिया गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मध्यप्रदेश के पाटणाका निवासी धरमु मयतीलाल उईके (24) की शादी 23 मई को ही होनी थी, लेकिन वह दो दिन पहले से लापता था, जिसकी शिकायत 22 मई को उसके पिता मयतीलाल उईके ने मोर्शी थाने में दर्ज कराई थी। 23 मई की सुबह करीब 7 बजे शिरखेड़ थाना क्षेत्र के कवठाल गांव स्थित एक खेत के कुएं पर चौकीदार को खून के धब्बे दिखाई दिए। जब उसने कुएं में झांककर देखा, तो वहां एक युवक का शव दिखा। सूचना मिलने पर मोर्शी के पुलिस उपविभागीय अधिकारी संतोष खांडेकर और थानेदार नितीन देशमुख तत्काल मौके पर पहुंचे। शव को बाहर निकाला गया तो उसकी पहचान धरमु के रूप में की गई।
हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग: धरमु की शादी उसी लड़की से तय हुई थी, जिससे आरोपी दयाराम गंजीलाल वरठी (34), निवासी वलनी, तहसील मुलताई, जिला बैतूल के कथित प्रेम संबंध थे। इस वजह से आरोपी ने रंजिशवश धरमु की हत्या की साजिश रची। दयाराम ने धरमु को बहाने से पाला बुलाया, फिर बाइक पर बैठाकर नशा कराते हुए कवठाल के खेत में ले गया। वहां उसने पत्थर से उसके सिर और गाल पर वार कर उसकी हत्या कर दी और पहचान छुपाने के लिए शव कुएं में फेंक दिया।
गुनाह कबूला : मोर्शी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की और महज 2-3 घंटे में आरोपी दयाराम को धरदबोचा। उसने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर लिया है। घटनास्थल पर अमरावती से श्वान दल व फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों को भी बुलाया गया था। शव को मोर्शी उपजिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया। यह कार्रवाई प्रभारी पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार कुमावत, उपविभागीय अधिकारी संतोष खांडेकर के मार्गदर्शन में की गई। जांच दल में मोर्शी थानेदार नितीन देशमुख, पीएसआई अमोल बुरुकुल, विशाल रोकडे, स्वप्निल बायस्कर, संदीप वंजारी सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।
Created On :   24 May 2025 2:46 PM IST