- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- किसान बनकर मारा छापा, 174 पैकेट...
किसान बनकर मारा छापा, 174 पैकेट नकली कपास बीज के साथ एक को रंगेहाथ दबोचा

- देवनाथ नगर, अंजनगांव सुर्जी में कृषि विभाग की टीम ने मारा छापा
Amravati News नकली एचटीबीटी कपास बीज की गुप्त तरीके से बिक्री होने की सूचना मिलने पर 19 मई को दोपहर देवनाथ नगर स्थित एक घर पर कृषि अधिकारी अश्विन राठौड़ ने किसान बनकर छापा मारा। आरोपी को उसके घर पर ही नकली बीज बेचते रंगेहाथ पकड़ा। इस कार्रवाई में कुल 174 पैकेट नकली बीज जब्त किए गए, जिसकी बाजार कीमत 2,44,387 रुपए आंकी गई है। आरोपी विनोद वासुदेव सरोदे, निवासी अंजनगांव सुर्जी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया।
अंजनगांव सुर्जी में कपास के नकली बीज बेचे जाने की जानकारी मिलते ही कृषि अधिकारी अश्विन राठौड़ ने खुद को किसान बताकर बीज विक्रेता से संपर्क किया। जैसे ही आरोपी ने बीज बेचना शुरू किया, राठौड़ ने टीम को इशारा किया। कृषि विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई में आरोपी के घर से एचटीबीटी कपास प्रजाति के नकली बीज के 174 पैकेट बरामद किए। आरोपी विनोद वासुदेव सरोदे, निवासी अंजनगांव सुर्जी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में पंचायत समिति के कृषि अधिकारी अश्विन राठौड़ के साथ उपविभागीय कृषि अधिकारी (अचलपुर) प्रफुल्ल सातव, जिला गुणवत्ता नियंत्रण निरीक्षक (अमरावती) विराग देशमुख, तहसील कृषि अधिकारी भारती जाधव, कृषि अधिकारी नरेंद्र वसुकर, और अन्य अधिकारी शामिल रहे।
किसानों से सावधानी बरतने की अपील : इस अभियान का संचालन जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी राहुल सातपुते और कृषि विकास अधिकारी मल्ला तोड़कर के मार्गदर्शन में किया गया। विभाग ने सभी किसानों से अपील की है कि बीज खरीदते समय अधिकृत दुकानों से ही पक्का बिल लेकर बीज खरीदें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को दें।
पुलिस जांच जारी : इस मामले में अंजनगांव पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच दुय्यम थानेदार विनोद ढाडसे द्वारा की जा रही है।
Created On :   21 May 2025 4:39 PM IST