लोकसभा चुनाव 2024: बिहार में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की पुरजोर कोशिश
पटना, 16 मार्च (आईएएनएस)। बिहार निर्वाचन आयोग इस लोकसभा चुनाव में प्रदेश में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की पुरजोर कोशिश में जुटा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को भी इसके लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य का मतदान प्रतिशत 57.33 था, जबकि राष्ट्रीय औसत 67.47 था। बताया जा रहा है कि मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उन्हें जागरूक किया जा रहा है। कला, खेल और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े युवाओं का भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सहयोग लिया जा रहा है।
पिछले दिनों मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम जब बिहार पहुंची थी, तब उन्होंने भी इस पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार में 57.33 प्रतिशत मतदान हुआ था। जम्मू-कश्मीर के बाद यह देश में सर्वाधिक कम मतदान वाला राज्य रहा। शहरी क्षेत्रों में मतदाताओं की उदासीनता इसका बड़ा कारण रहा।
आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले लोकसभा चुनाव में बिहार में 57.33 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि, लोकसभा चुनाव 2014 में 56.26 प्रतिशत तथा 2009 में मतदान का प्रतिशत करीब 45 था।
निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी बताते हैं कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर कई तरह के कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। शहरों से लेकर गांवों तक में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जीविका से जुड़ी महिलाओं की भी इस कार्य में मदद ली जा रही है। गांवों की महिलाओं को मतदान के लिए संकल्प दिलवाया जा रहा है।
बताया गया कि मतदान प्रतिशत कम होने का मुख्य कारण शहरी क्षेत्रों में मतदाताओं की उदासीनता रही। शहरी जनसंख्या बहुल 75 प्रतिशत से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में राज्य के औसत से भी कम मतदान हुआ था। हालांकि, निर्वाचन विभाग के अधिकारियों को आशा है कि युवा मतदाताओं की बढ़ी संख्या के कारण इस बार मतदान प्रतिशत में अपेक्षित सुधार होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 March 2024 6:20 PM IST