1 करोड़ की 'नगीना' बनी अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले का आकर्षण, कद-काठी और सुंदरता से जीता सैलानियों का दिल

1 करोड़ की नगीना बनी अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले का आकर्षण, कद-काठी और सुंदरता से जीता सैलानियों का दिल
राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित पुष्कर में अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला 2025 का आगाज हो चुका है, जो 5 नवंबर तक चलने वाला है। पूरे मेले में दूर-दूर से लोग अपने पशुओं को लेकर आते हैं

अजमेर, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित पुष्कर में अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला 2025 का आगाज हो चुका है, जो 5 नवंबर तक चलने वाला है। पूरे मेले में दूर-दूर से लोग अपने पशुओं को लेकर आते हैं

और उनकी प्रदर्शनी लगती है। इस बार मेले में 1 करोड़ की कीमत वाली मारवाड़ी नस्ल की घोड़ी ‘नगीना’ की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है, जो अपनी अनोखी चाल और कीमत की वजह से चर्चा में है।

मारवाड़ी नस्ल की घोड़ी ‘नगीना’ पुष्कर मेले में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। नगीना की परवरिश पंजाब के भटिंडा के गोरा भाई ने की है, जिन्होंने उसका बचपन से ध्यान रखा है। गोरा भाई सरां स्टड फार्म के मालिक हैं, जो अलग-अलग नस्ल के घोड़े और घोड़ियों को पालते हैं। वो लगातार 2010 से पुष्कर मेला में भाग लेते रहे हैं, लेकिन इस बार वो एक नहीं बल्कि 10 अलग घोड़े-घोड़ियों के साथ आए हैं।

नगीना को लेकर बात करते हुए गोरा भाई ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि नगीना अभी सिर्फ 31 महीने की है और पांच महीने की गर्भवती भी है। नगीना की हाइट 63 इंच है और आने वाले समय में यह 66 इंच तक की हो जाएगी। उन्होंने बताया कि नगीना अपनी चाल, सुंदरता और शारीरिक बनावट के कारण अलग पहचान रखती है और मेले में उसकी कीमत 55 से 65 के बीच लगाई गई लेकिन उन्होंने बेचने से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि मेले में वो कुछ और पशुओं को भी लेकर भी आएंगे।

नगीना की डाइट पर बात करते हुए, फार्म मालिक ने बताया कि नगीना डाइट में सूखे मेवे खाती है और हमेशा 7 से 8 लोगों की टीम हर समय तैनात रहती है। सूखे मेवे के अलावा, घोड़ी को सप्लीमेंट्स और अच्छी गुणवत्ता वाला चारा भी दिया जाता है। नगीना की सुंदरता को बनाए रखने के लिए दिन में दो बार उसके शरीर की मालिश भी की जाती है।

बता दें कि नगीना देशभर में प्रसिद्ध घोड़े दिलबाग की बेटी है और अब तक 5 शो में विजेता रह चुकी है। नगीना को मेले में एसी की बड़ी गाड़ी में लाया गया था। इसके बाद ही नगीना सैलानियों के बीच लोकप्रिय हो गई है। नगीना हर साल मेले का हिस्सा बनती है और उसकी कीमतों में भी उछाल आता है। खुद फॉर्म के मालिक ने नगीना की कीमत 1 करोड़ रुपये बताई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Oct 2025 11:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story