अन्य खेल: 11वें स्थान पर रही अवनी प्रशांत ने कहा, 'प्रतिकूल परिस्थितियों में खेलने की क्षमता काफी बेहतर हुई'
नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस) शुरुआती तीन राउन्ड में शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाली भारतीय गोल्फर अवनी प्रशांत को मेलबर्न के यारा यारा गोल्फ क्लब में खेली गई ऑस्ट्रेलियाई एमेच्योर चैंपियनशिप के अंतिम दिन इवन पार 73 स्कोर के साथ ताईपे की वू चेन वी के साथ संयुक्त रूप से 11वें स्थान से संतोष करना पड़ा।
जापान की ममिका शिन्ची ने दो स्ट्रोक के अंतर से 10-अंडर 282 के कुल स्कोर के साथ प्रतिष्ठित खिताब जीता जबकि स्थानीय खिलाड़ी अमेलिया हैरिस उपविजेता बनीं।
मौजूदा क्वीन सिरिकिट कप चैंपियन अवनी पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलियन मास्टर ऑफ द एमेच्योर इवेंट में उपविजेता रही थी। ऑस्ट्रेलियाई एमेच्योर चैम्पियनशिप अपने प्रदर्शन के बारे में अवनी ने कहा, “मुझे लगता है कि प्रतिकूल परिस्थितियों से वापसी करने की मेरी क्षमता काफी बेहतर हो गई है। मैं 5वें हॉल में ओवर पर थी, कल 9 होल के बाद 2 डबल बोगी हुई और फिर भी 2 ओवर समाप्त किया। आज बैक 9 पर बर्डीज़ ने मेरा साथ छोड़ दिया नहीं तो और भी बेहतर प्रदर्शन हो सकता था।"
उन्होंने कहा कि इस सप्ताह गोल्फ कोर्स की परिस्थितियां खेल के लिए अनूकूल नहीं थी। भारत की उभरती गोल्फ खिलाड़ी ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया में 2 अच्छे सप्ताह खेल के लिए अच्छे थे। हालांकि प्रतिकूल परिस्थितियों में खेलने में बहुत दिक्कत होती है। इस सप्ताह परिस्थितियां बहुत कठिन थीं, बारिश और 60 किमी प्रति घंटे की हवाएं, और उसके बाद 10 डिग्री तापमान और फिर - बहुत अधिक गर्मी। और ये सब टूर्नामेंट के एक ही दिन हुआ। मैंने पहले भी तेज हवाओं में खेला है, लेकिन यहां कुछ अलग था। हमें ऐसी हवाओं का अनुभव नहीं होता है और इसलिए निर्णय करना बहुत मुश्किल हो जाता है। गेंद हवा में 40-50 गज की दूरी तक इधर उधर हो रही थी। ”
अवनी ने शुरुआती होल पर शानदार बर्डी के साथ शुरुआत की और पांचवें होल पर डबल बोगी करने से पहले अगले तीन होल पार कर लिए। उसने आठवें होल पर एक गलत शॉट खेला और फिर अगले ही होल में बर्डी लगाकर इसकी भरपाई कर ली। इसके बाद उन्होंने 13वें होल में बर्डी लगाई और बैक नाइन में आठ पार बनाकर अपने चार दिवसीय स्कोर को तीन ओवर 295 तक पहुंचा दिया।
एक अन्य भारतीय वरुण मुथप्पा यारा यारा कोर्स में छह ओवर 76 के निराशाजनक स्कोर के बाद 72 होल में 18 ओवर 300 के स्कोर के साथ संयुक्त 77वें स्थान पर रहे।
--आईएनएड्स
आरआर/
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Jan 2024 7:58 PM IST