लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस ने विपिन रावत जैसे योद्धा को किया अपमानित, गृहमंत्री अमित शाह ने साधा निशाना
कोटद्वार, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में मंगलवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देश के प्रथम सीडीएस दिवंगत विपिन रावत को लेकर कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि विपिन रावत जैसे उत्तराखंड के लाल को भी कांग्रेस बुरा-भला कहने से नहीं हिचकी। कांग्रेस ने विपिन रावत जैसे योद्धा को अपमानित किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड आते हैं और गढ़वाल से उनका विशेष आध्यात्मिक लगाव है। उनकी साधना स्थली गढ़वाल रहा है। हम लोगों का फर्ज बनता है कि हम उनके प्यार का जवाब अपने वोट से दें। 19 तारीख को गढ़वाल की तरफ से इतने वोट पड़े कि प्रधानमंत्री मोदी कहें कि मेरी साधना स्थली मेरी पुण्य भूमि से इतने वोट पड़े हैं।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में गढ़वाल के लिए बेहतर होगा। सब लोग जानते हैं किे हेमवंती नंदन बहुगुणा से कांग्रेस ने किस तरह का व्यवहार किया था। इस पर्वत पुत्र के साथ किस तरह से इंदिरा गांधी ने व्यवहार किया। ये गढ़वाल के लोग कभी भूल नहीं सकते। हमको इसका भी जवाब कांग्रेस को देना है। जगह-जगह मैं देख रहा हूं कि लोगों में कांग्रेस को लेकर गुस्सा है। पहाड़ पर पलायन हो रहा है। इस पलायन के पीछे कौन है। 70 सालों से पहाड़ की उपेक्षा की गई। उसका दंश आज हम लोग झेल रहे हैं। हमारे लोग महानगरों में चले गए। पहाड़ खाली हो गए। उत्तराखंड बदलने लग गया। हम सब लोग पलायन के खिलाफ एक जंग छेड़ेंगे। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हम पलायन भी रोकेंगे और रोजगार भी देंगे।
अमित शाह ने जनसभा में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 500 साल के बाद रामलला अपना जन्मदिन टेंट की जगह भव्य मंदिर में मनाने वाले हैं। सभी के लिए ये खुशी की बात है कि हमने अपने जीवन काल में राममंदिर का प्राण प्रतिष्ठा देखा है। 70 साल से कांग्रेस ने राम मंदिर का जो मुद्दा लटका रखा था। उस पर मोदी सरकार के पांच साल के कार्यकाल में फैसला आ गया। भूमि पूजन के बाद प्राण प्रतिष्ठा हो गया।
शाह ने कहा कि भारत में सबसे पहले यूसीसी (यूनिफॉर्म सिविल कोड) लाने का काम उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया। इसी तर्ज पर पीएम मोदी ने पूरे देश में यूसीसी लाने के लिए संकल्पपत्र में बात की है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 April 2024 10:26 PM IST