राजनीति: कांग्रेस के सांसद 150 शहरों में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस पवन खेड़ा

कांग्रेस के सांसद 150 शहरों में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस  पवन खेड़ा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉक्‍टर आंबेडकर पर सदन में दिए बयान पर कांग्रेस पार्टी 150 शहरों में प्रेस वार्ता करेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने कहा है कि अमित शाह द्वारा बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान किए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी 22, 23 दिसंबर को देश के 150 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।

नई दिल्ली, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉक्‍टर आंबेडकर पर सदन में दिए बयान पर कांग्रेस पार्टी 150 शहरों में प्रेस वार्ता करेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने कहा है कि अमित शाह द्वारा बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान किए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी 22, 23 दिसंबर को देश के 150 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।

खेड़ा ने कहा क‍ि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए हम अमित शाह के इस्तीफे मांग करेंगे। साथ ही बाबा साहेब और संविधान पर किए जा रहे हमलों के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे। 24 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी के लोग सभी जिला मुख्यालयों में 'बाबा साहेब आंबेडकर सम्मान यात्रा' निकालेंगे, उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे और राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।

उन्होंने कहा कि दो दिवसीय कार्यक्रम में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर और भारत के संविधान पर जानबूझकर किए गए हमले को उजागर करेंगे। यह हमला किसी और की तरफ से नहीं, बल्कि भारत के गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से हुआ है। हमने उनके इस्तीफे की मांग लगातार कर रहे हैं।

26 दिसंबर को एक विस्तारित सीडब्ल्यूसी मीटिंग होगी। बेलगावी में एक विशाल रैली होगी और कांग्रेस के शॉर्ट टर्म और मीडियम टर्म एक्शन प्लान की चर्चा होगी। 26 दिसंबर, 1924 को महात्मा गांधी बेलगावी में हुए कांग्रेस के अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष बने थे। इसी अधिवेशन से कांग्रेस पार्टी और स्वतंत्रता आंदोलन की दिशा तय हुई थी। इस महत्वपूर्ण दिन को 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं। महात्मा गांधी से लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे तक हमने कभी समझौते का रास्ता नहीं चुना, बल्कि संघर्ष का रास्ता चुनकर कई मंजिलें हासिल कीं।

अरविंद केजरीवाल के द्वारा दिल्ली के छात्रों को आंबेडकर स्कॉलरशिप देने की घोषणा पर खेड़ा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल तो यूथ फॉर इक्वलिटी के प्रोग्राम में आरक्षण के खिलाफ बोलते थे, अब क्या उनके विचार बदल गए हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Dec 2024 9:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story