2023 में छिंगहाई-तिब्बत रेलवे ने यात्रियों की संख्या का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया

2023 में छिंगहाई-तिब्बत रेलवे ने यात्रियों की संख्या का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया
बीजिंग, 3 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी रेलवे छिंगहाई-तिब्बत ग्रुप कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी से मिली ताजा सूचना के अनुसार वर्ष 2023 में छिंगहाई-तिब्बत रेलवे से तिब्बत आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या 29 लाख 59 हजार दर्ज हुई, जो एक नया ऐतिहासिक रिकार्ड है।

बीजिंग, 3 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी रेलवे छिंगहाई-तिब्बत ग्रुप कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी से मिली ताजा सूचना के अनुसार वर्ष 2023 में छिंगहाई-तिब्बत रेलवे से तिब्बत आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या 29 लाख 59 हजार दर्ज हुई, जो एक नया ऐतिहासिक रिकार्ड है।

इसमें तिब्बत आने वाले यात्रियों की संख्या 15 लाख 33 हजार थी, जबकि, तिब्बत से जाने वाले यात्रियों की संख्या 14 लाख 26 हजार थी।

बता दें 1 जुलाई 2006 को छिंगहाई तिब्बत रेलवे का संचालन शुरू हुआ, जिसने तिब्बत में रेलवे नहीं होने का इतिहास समाप्त किया। यह विश्व में सबसे ऊंची, सबसे लंबी और सबसे तेज पठारीय रेलवे है।

छिंगहाई तिब्बत ग्रुप कॉर्पोर्शन लिमिटेड कंपनी के यात्री व माल परिवहन विभाग के उपनिदेशक ली मंग ने बताया कि पिछले साल में तिब्बत जाने वाले यात्रियों की संख्या में बड़ी वृद्धि देखी गयी। यात्रियों की मांग पूरी करने के लिए कुल 4,214 अंतरिम यात्री रेलगाडियों का प्रबंधन किया गया।

अब तिब्बत की राजधानी ल्हासा से जाने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी प्रत्यक्ष रूप से चीन के 12 प्रांतों की राजधानी पहुंच सकती हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Jan 2024 7:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story