अंतरराष्ट्रीय: 2023 में 10 खरब युआन अतिरिक्त सरकारी बांड जारी करने की सभी परियोजनाएं पेश
बीजिंग, 8 फरवरी (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग से मिली खबर के अनुसार हाल ही में राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग ने संबंधित विभागों को 2023 में जारी किए जाने वाले तीसरे खेप की अतिरिक्त सरकारी बांड परियोजनाओं की एक सूची जारी की।
इन परियोजनाओं के जारी होने के बाद 2023 में 10 खरब युआन मूल्य के अतिरिक्त सरकारी बांड जारी करने की सभी परियोजनाएं जारी की गई हैं।
परिचय के अनुसार तीसरे खेप की परियोजना सूचियों में 2,800 से अधिक परियोजनाएं शामिल हैं और सरकारी बांड फंड में लगभग 2 खरब युआन की व्यवस्था की गई।
जानकारी के अनुसार अगले चरण में राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग परियोजना निर्माण में तेजी लाने, धन के आवंटन और उपयोग में तेजी लाने, भौतिक कार्यभार के गठन में तेजी लाने के लिए संबंधित विभागों के साथ मिलकर काम करेगा, ताकि जितनी जल्दी हो सके राष्ट्रीय ऋण निधि के लाभों का पूरा उपयोग किया जा सके। साथ ही आयोजन के दौरान और उसके बाद निगरानी भी तेज करना जरूरी है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Feb 2024 2:23 PM IST