राजनीति: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ेगी आजाद समाज पार्टी चंद्रशेखर आजाद

गाजीपुर, 18 मई (आईएएनएस)। भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रविवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पार्टी द्वारा आयोजित एक प्रबुद्ध सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और 2027 के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया।
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बदतर है और जनता इससे मुक्ति चाहती है। वह 15 साल के सूखे का विकल्प चाहती है और आजाद समाज पार्टी वह विकल्प दे रही है। बूथ, सेक्टर और विधानसभा के संगठन को मजबूत करके आजाद समाज पार्टी 2027 का चुनाव मजबूती से लड़ेगी।
मीडिया से बातचीत के दौरान गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का जनता से गठबंधन है, दूसरी पार्टियों से गठबंधन के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। उन्होंने कहा, "राजनीति में बहुजन समाज के लिए 15 साल का जो सूखा है, वह बसपा की वजह से है। अगर सूखा न होता तो हमारी जरूरत नहीं पड़ती। वह सूखा इस बार लोकसभा के चुनाव में भी दिख गया।"
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर उन्होंने कहा कि सीजफायर के बाद भी बिहार के तीन जवानों की जान चली गई है। यह कैसा सीजफायर है? क्या हम इतने कमजोर हो गए हैं कि मुट्ठी भर के देश से डर बैठें? इस मामले पर मैंने सुझाव दिया है और संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग भी की है।
सीजफायर के लिए अमेरिका की कथित मध्यस्थता पर उन्होंने कहा, "हमारे समझौते अब अमेरिका में बैठे नेता कर रहे हैं। हम इतने कमजोर तो 20 साल पहले भी नहीं थे, अब तो हम आगे चल रहे हैं।"
भारतीय सेना की महिला अधिकारियों पर जातिसूचक टिप्पणियों के बारे में उन्होंने कहा कि मैं इस बात से सहमत नहीं हूं, क्योंकि सेना का कोई जाति-धर्म नहीं होता है। हमें इस तरह से जाने और अनजाने में सेना का अपमान नहीं करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जाति जनगणना की घोषणा की है। उसकी समयसीमा तय कर दे तो बेहतर होगा, नहीं तो यह चुनावी जुमला बनकर रह जाएगा।
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर संविदा पर काम कर रहे कर्मियों को स्थायी किया जाएगा। उन्होंने कहा, "संविदा कर्मचारी डरते हैं कि कहीं उन पर कोई कार्रवाई न हो जाए। इसलिए, मैं उन्हें विश्वास दिलाना चाहता हूं कि वे घबराएं नहीं, मैं समय आने पर उनकी सेवा को पक्की सेवा करूंगा।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 May 2025 9:17 PM IST