राजनीति: केजरीवाल की 2,100 रुपये वाली योजना अच्छी है दुर्गेश पाठक

नई दिल्ली, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। आम आदमी पार्टी ने राजेंद्र नगर विधानसभा से दुर्गेश पाठक को उम्मीदवार बनाया है।
दुर्गेश पाठक इस सीट से वर्तमान में विधायक हैं। यहां से दोबारा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद वह चुनाव अभियान शुरू कर चुके हैं। वह महिलाओं से 2,100 रुपये वाली योजना के बारे में उनकी राय ले रहे हैं।
आप नेता ने गुरुवार को आईएएनएस से कहा कि देश में और दिल्ली में यह पहली बार ऐसा हुआ है कि महिलाओं को मजबूत करने के लिए इतनी बड़ी योजना लागू की गई है। इसके तहत महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने 2,100 रुपये डाले जाएंगे। योजना के बारे में हम महिलाओं से उनकी राय ले रहे हैं और सभी ने कहा है कि यह अच्छी योजना है। इससे सभी बहुत खुश हैं।
दुर्गेश पाठक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में भी लिखा है, “एक मां का आशीर्वाद विरोधियों के करोड़ों रुपयों और हजारों साजिशों पर भारी पड़ता है। आज राजेंद्र नगर विधानसभा के बुद्ध नगर में एक माता से मुलाकात हुई। उन्होंने कहा कि हर महीने 2,100 रुपये मिलने से उनको घर चलाने में बहुत मदद मिलेगी, और बचत भी हो सकेगी।“
दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, “आज आशीर्वाद यात्रा के दौरान बुद्ध नगर इलाके में महिलाओं ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर, महिला सम्मान योजना के तहत प्रत्येक महिला को केजरीवाल द्वारा हर महीने 2,100 रुपये की आर्थिक सहायता के ऐलान के लिए आप सरकार का धन्यवाद किया।
"आप सभी माताओं और बहनों का केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय लेने के लिए, और अगले पांच साल के लिए मुझे क्षेत्र की सेवा करने का आशीर्वाद देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।"
अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर उन्होंने कहा, "गृह मंत्री ने गलत बयान दिया है। उन्हें माफी मांगनी चाहिए और पीएम मोदी को तुरंत अपनी कैबिनेट से उन्हें हटाना चाहिए।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Dec 2024 8:35 PM IST