राजनीति: 2200 करोड़ की लागत से होगा एलिवेटर रोड का निर्माण अजय टम्टा

2200 करोड़ की लागत से होगा एलिवेटर रोड का निर्माण  अजय टम्टा
उत्तराखंड के अल्मोडा लोकसभा सीट से सांसद और केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा ऋषिकेश पहुंचे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

ऋषिकेश, 4 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तराखंड के अल्मोडा लोकसभा सीट से सांसद और केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा ऋषिकेश पहुंचे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

लोगों का आभार व्यक्त करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि तीर्थनगरी में जाम की स्थिति को देखते हुए श्यामपुर से लेकर ब्रह्मपुरी तक दो पैकेज तैयार किए गए हैं। श्यामपुर से ढालवाला तक 1500 करोड़ रुपए की लागत से एलिवेटर रोड बनाई जाएगी। इसके अलावा ढालवाला से ब्रह्मपुरी तक 700 करोड़ रुपए की लागत से टनल बनाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर 2200 करोड़ की लागत से साढ़े 17 किलोमीटर की एलिवेटर रोड का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार से बजट भी स्वीकृत हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के मार्गदर्शन में दोनों कार्यों को जल्द ही धरातल पर उतारा जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि चुनाव के दौरान जनता से किए गए हर वादे को भाजपा सरकार पूरा करेगी। आपको बताते चलें, लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी पांच सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 July 2024 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story