लोकसभा चुनाव 2024: एक साल में 18 कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 188 लोग गिरफ्तार नोएडा पुलिस

एक साल में 18 कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 188 लोग गिरफ्तार  नोएडा पुलिस
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर ने एक साल में संगठित अपराध के खिलाफ अभियान चलाकर 18 कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में कुल 188 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।

नोएडा, 20 मई (आईएएनएस)। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर ने एक साल में संगठित अपराध के खिलाफ अभियान चलाकर 18 कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में कुल 188 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।

नोएडा पुलिस ने आंकड़ों के साथ सोमवार को बताया कि इस दौरान सैकड़ों उपकरण और करोड़ों रुपए के ट्रांजैक्शन पकड़े गए हैं।

पुलिस विभाग ने 1 अप्रैल 2023 से 15 मई 2024 तक के आंकड़े जारी किए हैं। इस दौरान फर्जी कॉल सेंटर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी करने वालों पर सख्ती की गई है। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में उन कॉल सेंटर्स की जानकारी दी है, जहां पर कार्रवाई की गई है।

जानकारी के अनुसार इन कॉल सेंटर्स से विदेशी लोगों को निशाना बनाया जाता था। इसके अलावा नौकरी दिलाने के नाम पर और अवैध फोन एक्सचेंज चलाकर भी लोगों को ठगा जाता था।

पुलिस के मुताबिक प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस, फाइनेंस लोन जैसे मामलों में भी लोगों से ठगी की जाती थी। 23 अगस्त 2023 को थाना फेज-1 नोएडा की पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में फर्जी कॉल सेंटर संचालक एवं फर्जी कॉल सेंटर संचालन के उपकरण बरामद किए थे। इस दौरान 84 लड़के-लड़कियों को भी गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया है कि ये लोग अमेरिकी नागरिकों को उनके सोशल सिक्योरिटी नंबर से संबंधित आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने का डर दिखाकर गिफ्ट कार्ड और क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से ठगी करते थे। इन कॉल सेंटर में अब तक का सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा गया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 May 2024 9:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story