राजनीति: केंद्र सरकार पेंशनभोगियों की शिकायतों के निवारण के लिए लॉन्च करेगी विशेष अभियान

केंद्र सरकार पेंशनभोगियों की शिकायतों के निवारण के लिए लॉन्च करेगी विशेष अभियान
केंद्र सरकार की ओर से पारिवारिक पेंशनभोगियों की शिकायत निवारण के लिए विशेष अभियान सोमवार को लॉन्च किया जाएगा। इस विशेष अभियान की शुरुआत कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह करेंगे।

नई दिल्ली, 30 जून (आईएएनएस)। केंद्र सरकार की ओर से पारिवारिक पेंशनभोगियों की शिकायत निवारण के लिए विशेष अभियान सोमवार को लॉन्च किया जाएगा। इस विशेष अभियान की शुरुआत कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह करेंगे।

सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू) अपनी 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत 1-31 जुलाई, 2024 के दौरान पारिवारिक पेंशनभोगियों की शिकायतों के प्रभावी निवारण के लिए एक महीने का विशेष अभियान चलाएगा। इसमें 46 मंत्रालय/विभाग भाग ले रहे हैं।

इस अभियान के तहत सरकार का उद्देश्य लंबित पारिवारिक पेंशन की शिकायतों में कमी लाना है।

बयान में आगे कहा गया कि पारिवारिक पेंशन से जुड़े मामलों का एक बड़ा हिस्सा महिला पेंशनभोगियों का है। अधिकांश शिकायतें केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत रक्षा, रेलवे और सीएपीएफ पेंशनभोगियों से संबंधित हैं। साथ ही बैंक से संबंधित मुद्दों की भी शिकायत बड़ी संख्या में है।

केंद्रीकृत पेंशन शिकायत और निवारण प्रणाली (सीपीई एनजीआरएएमएस) पर प्रति वर्ष लगभग 90,000 मामले दर्ज किए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कुल शिकायतों में से पारिवारिक पेंशन शिकायत के मामले लगभग 20-25 प्रतिशत हैं।

इस अभियान के तहत डीओपीपीडब्ल्यू द्वारा पेंशन से संबंधित शिकायतों के निवारण के लिए पेंशनभोगियों को जरूरी सहायता भी देगा।

--आईएएएनएस

एबीएस/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Jun 2024 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story