राजनीति: पाकिस्तान ने बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन-II का किया सफल परीक्षण
इस्लामाबाद, 20 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने मंगलवार को सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन-II का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। पाकिस्तानी सेना ने इस बाबत जानकारी साझा की है।
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि परीक्षण का उद्देश्य सैनिकों को प्रशिक्षित करना, विभिन्न तकनीकी मापदंडों का बेहतर सटीकता के साथ प्रयोग करना शामिल है।
आईएसपीआर के अनुसार, प्रशिक्षण प्रक्षेपण को सामरिक योजना प्रभाग, सेना सामरिक बल कमान, वैज्ञानिकों और सामरिक संगठनों के इंजीनियरों के वरिष्ठ अधिकारियों ने देखा।
आईएसपीआर ने कहा कि अधिकारियों ने इस उपलब्धि में योगदान देने वाले वैज्ञानिकों की तकनीकी दक्षता, समर्पण और प्रतिबद्धता की सराहना की।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, पाकिस्तानी सेना की संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष साहिर शमशाद मिर्जा और सेवा प्रमुखों ने वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को सफलता पर बधाई दी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Aug 2024 7:20 PM IST