राजनीति: 27 किसानों को पुलिस ने जेल से किया रिहा, महापंचायत के बाद हुई थी कार्रवाई

ग्रेटर नोएडा, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर महापंचायत के बाद कई किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया था। यहां तक कि धरना स्थल को पूरी तरीके से खाली कर दिया गया था। सोमवार को गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने 27 किसानों को रिहा कर दिया। सोमवार को ही 15 सदस्यीय किसानों का एक दल अपनी मांगों को लेकर और जेल में बंद किसानों को बिना शर्त रिहाई के लिए प्रमुख सचिव औद्योगिक अनिल सागर से मिला था।
पुलिस के मुताबिक विभिन्न किसान संगठनों द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन आदि के दृष्टिगत पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से किसान नेताओं को हिरासत में लिया गया था।
इस मामले में सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर एनालिसिस और अन्य लोगों से पूछताछ के बाद सोमवार को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए किसान आंदोलन और धरना प्रदर्शन से संबंधित 27 किसानों को जेल से रिहा किया गया।
गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा के जीरो पाइंट पर 4 दिसंबर को किसानों की महापंचायत हुई थी। मंगलवार शाम को गिरफ्तार हुए सभी किसानों को छोड़ दिया गया था। इसके बाद आगे की रणनीति के लिए गुरुवार को पंचायत होनी थी। इससे पहले बुधवार देर रात सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्वीट के बाद पुलिस ने किसानों को एक बार फिर हिरासत में लिया था।
जीरो पाइंट पर रात करीब 12 बजे के आसपास किसानों को हिरासत में लेकर लुक्सर जेल भेजा गया था। पुलिस ने यह कार्रवाई तब की जब किसानों की संख्या 50 से कम थी। महापंचायत में जेल से छूट कर आए किसानों ने मंच संभाला और स्पष्ट किया था कि धरना वहीं से शुरू किया जाएगा, जहां से खत्म हुआ था। जिसके बाद रात को किसानों ने पंचायत करने का फैसला किया था। लेकिन, इससे पहले ही किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Dec 2024 7:59 PM IST