दुर्घटना: म्यांमार में यंगून-मंडाले एक्सप्रेसवे पर अब तक 94 सड़क हादसे, 28 की मौत, 219 घायल

म्यांमार में यंगून-मंडाले एक्सप्रेसवे पर अब तक 94 सड़क हादसे, 28 की मौत, 219 घायल
म्यांमार के यंगून-मंडाले एक्सप्रेसवे पर इस साल (जनवरी से जून तक) कुल 94 सड़क हादसों में 28 लोगों की मौत हो गई, जबकि 219 लोग घायल हुए। यह जानकारी रविवार को हाईवे ट्रैफिक पुलिस बल ने दी।

यंगून, 6 जुलाई (आईएएनएस)। म्यांमार के यंगून-मंडाले एक्सप्रेसवे पर इस साल (जनवरी से जून तक) कुल 94 सड़क हादसों में 28 लोगों की मौत हो गई, जबकि 219 लोग घायल हुए। यह जानकारी रविवार को हाईवे ट्रैफिक पुलिस बल ने दी।

हाईवे ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस साल की पहली छमाही में हादसों और मौतों की संख्या पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में कम रही। 2024 की पहली छमाही में 99 सड़क दुर्घटनाएं हुई थीं, जिनमें 52 लोगों की जान गई थी।

अधिकारी के मुताबिक, ज्यादातर हादसों का मुख्य कारण तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना रहा। इन हादसों से 400 मिलियन क्याट (लगभग 1.9 लाख अमेरिकी डॉलर) से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ।

पिछले वर्ष 2024 में इस एक्सप्रेसवे पर कुल 203 हादसे हुए थे, जिनमें 88 लोगों की मौत और 360 लोग घायल हुए थे।

मई में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल जनवरी से अप्रैल के बीच यंगून-मंडाले हाईवे पर 58 सड़क हादसे हुए थे, जिनमें 20 लोगों की मौत और 159 घायल हुए थे। इस अवधि के दौरान भी पिछले साल की तुलना में हादसों और मौतों में कमी आई थी। 2024 की समान अवधि में 59 हादसों में 33 लोगों की मौत हुई थी।

राज्य संचालित म्यांमार रेडियो और टेलीविजन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हाईवे पर हादसों के प्रमुख कारण मानवीय लापरवाही और वाहन की तकनीकी खराबियां रहीं, जिनमें गर्मी के मौसम में टायर फटना भी शामिल है।

इस साल की शुरुआत में (मार्च में) हाईवे ट्रैफिक पुलिस ने बताया था कि जनवरी और फरवरी के बीच इसी हाईवे पर 26 हादसों में 11 लोगों की मौत और 66 घायल हुए थे। जबकि, पिछले साल इसी अवधि में 30 हादसों में 23 लोगों की जान गई थी।

म्यांमार में सड़क हादसों के प्रमुख कारणों में लापरवाह ड्राइविंग, वाहन की खराब स्थिति, साथ ही खराब सड़क और मौसम की परिस्थितियां शामिल हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 July 2025 8:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story