31 अक्टूबर से 25 नवंबर के बीच 'यूनिटी मार्च', ओडिशा देगा स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा

भुवनेश्वर, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर 31 अक्टूबर से 25 नवंबर के बीच 152 किलोमीटर का 'यूनिटी मार्च' निकाला जाएगा। ओडिशा के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने बताया कि इस यात्रा के दौरान स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जाएगा।
मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने शनिवार को पत्रकारों से कहा, "सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर, हम 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक 152 किलोमीटर का 'यूनिटी मार्च' निकालने जा रहे हैं। यह प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में तीन स्थानों पर आयोजित की जाएगी। यह यात्रा तीन दिनों तक चलेगी और हर दिन हम 8-10 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। इस दौरान हम स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देंगे।"
उन्होंने कहा, "एक भारत, श्रेष्ठ भारत के साथ आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देते हुए इस यूनिटी मार्च को निकाला जाएगा। यह यात्रा केंद्र सरकार के निर्देश में ओडिशा सरकार के युवा मामलों के विभाग की ओर से आयोजित की जा रही है। मैं सभी से निवेदन करता हूं कि इस यूनिटी मार्च में हिस्सा लें।"
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने 6 अक्टूबर को केंद्रीय राज्य मंत्री रक्षा खडसे के साथ मिलकर सरदार पटेल की विरासत को स्मरण करने के लिए 'माई भारत' के नेतृत्व में एक राष्ट्रव्यापी अभियान, 'सरदार@150 यूनिटी मार्च' के शुभारंभ की घोषणा की थी।
दो महीने तक चलने वाली इस पहल का उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति और नागरिक जिम्मेदारी की भावना जगाना है। इसके साथ ही, भारत को एकजुट करने की सरदार पटेल की विरासत का सम्मान करना और उन्हें 'एक भारत, आत्मनिर्भर भारत' के आदर्शों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।
वर्ष 2025 भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती होगी। उनकी विरासत का सम्मान करने हेतु, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार, भारत के लिए सरदार पटेल के अमूल्य योगदान को याद करने के लिए 2024 से 2026 तक दो वर्षीय समारोह मनाएगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Oct 2025 6:37 PM IST