अंतरराष्ट्रीय: 46वें मॉस्को अंतर्राष्ट्रीय फिल्म दिवस में कई चीनी फिल्में होंगी प्रदर्शित
बीजिंग, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। 46वें मॉस्को अंतर्राष्ट्रीय फिल्म दिवस और ब्रिक्स फिल्म महोत्सव-2024 रूस की राजधानी मॉस्को में उद्घाटित हुआ। आयोजन के दौरान कई चीनी फिल्में रिलीज की जाएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म दिवस में 50 से ज्यादा देशों की 200 से ज्यादा फिल्में शामिल हुई हैं।
ब्रिक्स फिल्म महोत्सव के ढांचे के तहत रूस, चीन, ब्राजील, भारत, दक्षिण अफ्रीका और मिस्र आदि देशों की दर्जनों फिल्में प्रतिस्पर्धा और प्रदर्शन करेंगी। चाइना फिल्म क्रिटिक्स सोसाइटी के अध्यक्ष राव शुगुआंग चीनी जज के रूप में कार्य करेंगे।
चीनी प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष, छांगछुन फिल्म स्टूडियो ग्रुप के बोर्ड अध्यक्ष ज्वान येन ने संवाददाता से कहा, ब्रिक्स फिल्म महोत्सव ब्रिक्स सहयोग तंत्र के तहत आयोजित एक सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम है। इस बार के फिल्म महोत्सव में चीन ने प्रतिस्पर्धा और प्रदर्शन के लिए कई फिल्मों को चुनकर भाग लिया है। ताकि ब्रिक्स देशों के बीच फिल्म आदान-प्रदान को और अधिक समर्थन दिया जा सके और रूस के साथ फिल्म सहयोग को मजबूत किया जा सके।
गौरतलब है कि मॉस्को अंतर्राष्ट्रीय फिल्म दिवस सबसे पुराने फिल्म फेस्टिवल में से एक है। जिसकी स्थापना वर्ष 1935 में हुई। वर्ष 1959 से इसका आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है। पहले हर दो साल में एक बार इसका आयोजन होता था। लेकिन, वर्ष 1999 से हर वर्ष इसे एक बार आयोजित किया जाता है। इस बार का मॉस्को अंतर्राष्ट्रीय फिल्म दिवस 26 अप्रैल तक चलेगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 April 2024 5:55 PM IST