5 वर्षों में इतना काम करेंगे, जितना पिछले 50 वर्षों में नहीं हुआ होगा सीएम रेखा गुप्ता

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शालीमार बाग में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शामिल हुईं। उन्होंने अपने 7-8 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए वादा किया कि वह अपनी विधानसभा में अगले 5 वर्षों में इतना काम करेंगी, जितना पिछले 50 वर्षों में नहीं हुआ होगा।
मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी की विधायक पर निशाना साधते हुए कहा, "लगभग 11 वर्षों तक यहां आम आदमी पार्टी की विधायक रहीं और आप लोग छोटी-छोटी समस्याओं के लिए परेशान घूमते थे। 11 सालों में पूरी विधानसभा में एक भी बड़ा प्रोजेक्ट या कम्युनिटी हॉल जैसा काम नहीं हुआ। मैक्स अस्पताल के पास शुरू हुआ एक अस्पताल का काम भी 5 साल से अधूरा पड़ा है।"
रेखा गुप्ता ने कहा, "हमने केवल 7-8 महीनों में एक फ्लाईओवर का काम पूरा करवाया और पांच नए अस्पतालों का निर्माण करवाया है। 10 और 15 साल पुरानी गाड़ियों पर लगे प्रतिबंध से दिल्ली की जनता को राहत दिलाई और यमुना के घाटों पर छठ पूजा की अनुमति के लिए भी हमने काम किया।"
मुख्यमंत्री ने कहा कि इंद्रलोक से दिल्ली बॉर्डर तक नहर के ऊपर एक एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा, जिसके नीचे रिवरफ्रंट और दोनों तरफ सड़कें भी विकसित की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि हैदरपुर गांव में 12वीं तक के एक बड़े स्कूल के लिए जमीन आवंटित की गई है, जिसमें साइंस और इंग्लिश मीडियम की भी सुविधा होगी, ताकि गांव और झुग्गी के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके।
उन्होंने स्थानीय निवासियों को आश्वासन दिया कि नाली, सड़क, और पार्क जैसे छोटे-मोटे काम केवल एक लिखित आवेदन देने से ही पूरे हो जाएंगे। मेरा ध्यान सिर्फ इन कामों पर नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र को सुंदर, प्रदूषण मुक्त और हरा-भरा बनाने पर है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाने के लिए आधी बसों को इलेक्ट्रिक कर दिया गया है और छात्रों के लिए बंद हो चुकी 'यू-स्पेशल' बसों को फिर से शुरू किया गया है।
उन्होंने कहा, "मैं आज भी आपके लिए वही बहन हूं जो पहले थी। बस अब जिम्मेदारी पूरे राज्य की है, इसलिए आप लोगों को भी संयम के साथ मेरा साथ देना होगा।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Oct 2025 9:35 PM IST