दुर्घटना: यूपी के कासगंज में नहर में पांच लोगों के डूबने की आशंका, बचाव कार्य जारी
कासगंज (यूपी), 11 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में नदरई नहर में गुरुवार दोपहर पांच लोग लापता हो गए। माना जा रहा है कि वो डूब गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
खबरों के मुताबिक, आठ दोस्त ईद मनाने के लिए नदरई नहर पर पिकनिक मनाने आए थे और नहाने के लिए पानी में उतरे। लेकिन वो थोड़ी ही देर में डूबने लगे और मदद के लिए आवाज लगाई।
इस दौरान एक युवक उन्हें बचाने के लिए नहर में कूद गया, लेकिन वह भी डूबने लगा। शोर सुनकर कुछ स्थानीय लोग उन्हें बचाने आए।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। उसने गोताखोरों को नहर में उतारा। चार लोगों को बचा लिया गया है और बाकी पांच को बचाने के प्रयास जारी हैं।
जिला मजिस्ट्रेट सुधा वर्मा ने कहा कि बचाव अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक शेष पांचों को बाहर नहीं निकाल लिया जाता।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 April 2024 7:27 PM IST