बॉलीवुड: म्यूजिकल थिएटर में उज्ज्वल है भारत का भविष्य एआर रहमान

म्यूजिकल थिएटर में उज्ज्वल है भारत का भविष्य  एआर रहमान
ऑस्कर और ग्रैमी विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान ने टैलेंट और मनोरंजन में बेहतर निवेश की बात कही। हाल ही में ट्रिनिटी लैबन कंजर्वेटरी के मानद अध्यक्ष नियुक्त होने वाले रहमान ने शनिवार को कहा कि थिएटर के क्षेत्र में भारत का भविष्य उज्ज्वल है।

मुंबई, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। ऑस्कर और ग्रैमी विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान ने टैलेंट और मनोरंजन में बेहतर निवेश की बात कही। हाल ही में ट्रिनिटी लैबन कंजर्वेटरी के मानद अध्यक्ष नियुक्त होने वाले रहमान ने शनिवार को कहा कि थिएटर के क्षेत्र में भारत का भविष्य उज्ज्वल है।

लंदन स्थित संस्थान ट्रिनिटी म्यूजिक, म्यूजिक थिएटर और डांस में अपने शानदार काम और कार्यक्रमों के लिए जाना जाता है।

संगीतकार को पांच साल के लिए अध्यक्ष चुना गया है। रहमान के काम से दुनिया में कला का प्रभाव और मजबूत होगा।

रहमान ने म्यूजिक थिएटर में अपनी यात्रा पर बात की और साल 2000 में एक महत्वपूर्ण समय को याद कर बताया कि उनकी मुलाकात संगीतकार एंड्रयू लॉयड वेबर से हुई थी।

रहमान ने कहा, "जब मैं संगीत 'थिएटर के बादशाह' एंड्रयू लॉयड वेबर से मिला, तो उन्होंने मुझसे सहजता से पूछा, 'क्या आप संगीत थिएटर की विरासत को आगे ले जा रहे हैं?' उस समय, मैं पूरी तरह से समझ नहीं पाया था कि उनका क्या मतलब था। लेकिन जब मैंने ब्रॉडवे पर ‘बॉम्बे ड्रीम्स’, इंग्लैंड और कनाडा में ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ जैसे प्रोजेक्ट पर काम किया, तो मुझे उनके नजरिए की गहराई का पता चला। उनका विचार गंभीर होने के साथ ही दूरदर्शी भी था।"

रहमान का मानना है कि संगीत थिएटर के क्षेत्र में भारत का भविष्य उज्ज्वल है, लेकिन वह देश में प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर देते हैं।

उन्होंने कहा, "यदि हम अपनी प्रतिभा में निवेश करते हैं और सही फॉर्मेट बनाते हैं, तो हम भारत में मनोरंजन की एक नई शैली को विकसित कर सकते हैं। लेकिन मैं इसे अकेले नहीं कर सकता। मुझे इस काम में सरकारी समर्थन, कलाकारों, संगीतकारों के प्रोत्साहन की जरूरत होगी।"

उन्होंने हाल के पश्चिमी देशों के दौरों की सफलता के बारे में भी बात की और कहा, "पश्चिमी कलाकारों ने हाल के दौरों पर अरबों कमाए हैं। लोग वास्तविक प्रदर्शन का अनुभव करना चाहते हैं।

"ट्रिनिटी लैबन के मानद अध्यक्ष नियुक्त होने का सम्मान एकदम सही समय पर मिला है, क्योंकि इससे मुझे भारत में कई प्रोजेक्ट्स शुरू करने का अधिकार मिला है। ट्रिनिटी लैबन में अगले पांच साल म्यूजिक और डांस में ग्लोबल सहयोग के साथ एक नए युग की शुरुआत कर सकते हैं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Dec 2024 11:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story