अपराध: पंजाब के फिरोजपुर में दिनदहाड़े युवक की हत्या
फिरोजपुर (पंजाब), 31 जुलाई (आईएएनएस)। पंजाब के फिरोजपुर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे दिनदहाड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। इससे आम लोगों के बीच में दहशत का माहौल है। अब लोगों का विश्वास भी कानून-व्यवस्था और प्रशासन पर से उठ रहा है।
ताजा मामला फिरोजपुर से ही सामने आया है। यहां फाजिल्का रोड पर कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, दो युवक फिरोजपुर आ रहे थे। इस दौरान रास्ते में कुछ लोगों ने उन पर गोली चला दी। मृत युवक की पहचान लवप्रीत उर्फ आकाश काशी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश की वजह से उसे गोली मारी गई। युवक की 18 दिन पहले ही शादी हुई थी।
वहीं, एक युवक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने घायल युवक का बयान दर्ज कर लिया है। पीड़ित परिवार को विश्वास दिलाया है कि उन्हें किसी भी कीमत पर इंसाफ दिलाया जाएगा और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। घटना में संलिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
लवप्रीत अपने मां-बाप का एकलौता बेटा था। परिवार में पांच बहने हैं।
डीएसपी सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, “पुरानी रंजिश की वजह से युवक पर गोली चलाई गई है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। हम आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।”
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Aug 2024 12:13 AM IST