राजनीति: ‘अपना इलाज कराएं वरना...’, सुधांशु त्रिवेदी पर भड़के सौरभ भारद्वाज
नई दिल्ली, 15 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुधांशु त्रिवेदी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के संदर्भ में एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल कर दिया, जिस पर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने ऐतराज जताते हुए कह दिया कि आप अपना इलाज कराएं, वरना हम इलाज करना जानते हैं।
सौरभ भारद्वाज ने मुख्यमंत्री द्वारा इस्तीफा देने के ऐलान के कदम की प्रशंसा करते हुए कहा, “भारतीय राजनीति में ऐसी शुचिता और नैतिकता देखने को नहीं मिलती है, वो भी ऐसी स्थिति में जब राजनीति कीचड़ के समान हो चुकी है। केजरीवाल स्पष्ट कहते हैं कि इतने सारे आरोप लगाए जाने के बाद भी अब तक एक भी आरोप साबित नहीं हुए हैं, जिससे स्पष्ट है कि उनके राजनीतिक करियर पर कोई सवाल नहीं उठा सकता।”
उन्होंने कहा, “सुधांशु त्रिवेदी एक पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने अरविंद केजरीवाल के लिए शब्द का इस्तेमाल किया है, उसकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। वो इतने पढ़े लिखे हैं, कानून की समझ है, एक सांसद हैं, लिहाजा उन्हें इतनी समझ होनी चाहिए कि कहां पर कौन-सा शब्द इस्तेमाल करना चाहिए, लेकिन आज उन्होंने जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है, वो निदंनीय है। अरविंद केजरीवाल प्रकरण की अभी तक सुनवाई भी शुरू नहीं हुई है, लेकिन आपने उनके लिए जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर दिया है। सुधांशु त्रिवेदी जी, अपना इलाज करवा लें, वरना हम इलाज करना जानते हैं। मैं उनको चेतावनी देता हूं कि जुबान संभालकर बात करें।”
बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान अपने इस्तीफे का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वो इस्तीफा दे देंगे। इस बीच, उन्होंने विधायक दल की बैठक बुलाने का भी ऐलान किया, जिसमें आगे की पूरी रूपरेखा निर्धारित की जा सकती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Sept 2024 8:31 PM IST