राष्ट्रीय: धर्मांतरण के एवज में पैसे लेने वाला मौलाना शमशुल रजा देश का गद्दार है अब्दुल हकीम खान

धर्मांतरण के एवज में पैसे लेने वाला मौलाना शमशुल रजा देश का गद्दार है  अब्दुल हकीम खान
उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर के रहने वाले अब्दुल हकीम खान ने शनिवार को मौलाना शमशुल रजा को देश का गद्दार बताते हुए उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने शमशुल पर धर्मांतरण के एवज में विदेश से भारी भरकम पैसा प्राप्त करने का आरोप लगाया।

लखनऊ, 6 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर के रहने वाले अब्दुल हकीम खान ने शनिवार को मौलाना शमशुल रजा को देश का गद्दार बताते हुए उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने शमशुल पर धर्मांतरण के एवज में विदेश से भारी भरकम पैसा प्राप्त करने का आरोप लगाया।

उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि यह मौलाना आईएसआई का एजेंट है। इसने 2013 में ब्रिटेन की नागरिकता प्राप्त कर ली। हालांकि, नागरिकता प्राप्त करने से पहले तक इसने भारत में नौकरी भी की थी। यही नहीं, इसने भाजपा को पराजित करने के मकसद से चुनाव में ड्यूटी भी की थी। इसके बाद 2017 में इसने बीआरएस ले लिया। इसके बाद से ये अब तक पेंशन प्राप्त कर रहा है। इसके खिलाफ रिकवरी का भी आदेश दिया गया है। लेकिन, अभी तक रिकवरी नहीं हो पाई है।

उन्होंने बताया कि संतकबीर नगर के खैलाबाद में डीएम साहब के निर्देश पर पांच संपत्ति को जब्त किया गया और एक मदरसा को भी जब्त किया गया। लेकिन, मदरसा अभी तक चल रहा है। यही नहीं, नवाज शरीफ के भतीजे से भी इसके गहरे ताल्लुकात हैं। पांच अगस्त को साउथ अफ्रीका के पाकिस्तानी एजेंसी में फ्री-फ्री कश्मीर के नारे भी लगे थे। इस नारे का वीडियो भी मौजूद है। निश्चित तौर पर यह देश का गद्दार है। इसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि इनके पास 500-600 करोड़ की संपत्ति है। 2019 में इसने अपने मदरसे में बहुत बड़ा प्रोग्राम किया था, जिसमें मैं भी शामिल हुआ था। उस समय हमें बताया गया था कि इस कार्यक्रम में पीर बाबा आ रहे हैं। वो पीर बाबा कोई और नहीं, बल्कि छांगुर बाबा था। इसका पता अब हमें जाकर लगा है। इसे भारत में धर्मांतरण कराने के एवज में विदेश से भारी भरकम रकम प्राप्त होती है।

अब्दुल हकीम खान ने बताया कि मौलाना शमशुल रजा का बेटा भी सरकारी नौकरी करता था। लेकिन, बाद में उसे टर्मिनेट कर दिया गया। इसका बेटा कई देशों का दौरा करता रहता है। यही पूरे नेटवर्क का संचालन कर रहा है। यह लोग धर्मांतरण कराते हैं, जिसके एवज में इन्हें पैसे मिलते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Sept 2025 6:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story