व्यापार: मकर संक्रांति को लेकर अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने पतंगबाजों की दी खास सलाह

मुंबई, 13 जनवरी (आईएएनएस)। देशभर में मकर संक्रांति के पर्व को लेकर उत्साह एवं उमंग है। इस पर्व को लेकर अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने भी मुंबईवासियों को अच्छी सेहत और खुशहाली की शुभकामनाएं दी हैं। वहीं, अदाणी इलेक्ट्रिसिटी पतंगबाजों को खास सलाह भी दी है। कंपनी ने कहा है कि कृपया ट्रांसमिशन लाइनों के पास पतंग नहीं उड़ाएं।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ''हम अपने 31.5 लाख ग्राहकों को विश्वसनीय बिजली आपूर्ति के लिए भूमिगत वितरण नेटवर्क का उपयोग करते हैं, ओवरहेड ट्रांसमिशन लाइनें जो मुंबई के बाहर से बिजली लाती हैं, शहर में मौजूद हैं। इसी को देखते हुए हम पतंगबाजों को सावधान करते हैं कि वे इन लाइनों के पास पतंग न उड़ाएं।''
कंपनी का कहना है कि सुरक्षित तरीके से त्योहार मनाने के लिए यह सावधानी संबंधी सलाह दी गई है।
यह ध्यान देने वाली बात है कि पतंग की डोरी, जिसे 'मांझा' के नाम से जाना जाता है, बिजली का एक अच्छा सुचालक है और अगर यह ओवरहेड लाइन तारों को छूता है या यहां तक कि आर्किंग क्षेत्र में प्रवेश करता है तो भी उच्च वोल्टेज संचारित कर सकता है।
अदाणी इलेक्ट्रिसिटी लिमिटेड (एईएमएल) इन क्षेत्रों में ग्राहकों और नागरिकों से अपील करता है कि यदि वे ट्रांसमिशन लाइनों के पास असुरक्षित पतंग उड़ाने की वजह से कोई भी अप्रिय घटना देखते हैं या उन्हें इस बारे में पता चलता है, तो कृपया एईएमएल की समर्पित पावर हेल्पलाइन 19122 पर तुरंत रिपोर्ट करें, ताकि यूटिलिटी आगे जरूरी कार्रवाई शुरू कर सके।
इसके अलावा, वे हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स @Adani_Elec_Mum पर भी आ सकते हैं या हमारी वेबसाइट या अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ऐप पर भी जा सकते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Jan 2025 6:50 PM IST