व्यापार: अदाणी समूह की कंपनियों का वित्त वर्ष 25 में ईबीआईटीडीए ऑल-टाइम हाई 89,806 करोड़ रुपए पर रहा

अदाणी समूह की कंपनियों का वित्त वर्ष 25 में ईबीआईटीडीए ऑल-टाइम हाई 89,806 करोड़ रुपए पर रहा
अदाणी समूह ने गुरुवार को वित्त वर्ष 25 में कंपनियों के प्रदर्शन के बार में बताया और कहा कि बीते वित्त वर्ष में समूह का ईबीआईटीडीए सालाना आधार पर 8.2 प्रतिशत बढ़कर ऑल-टाइम हाई 89,806 करोड़ रुपए (10.5 अरब डॉलर) पर रहा।

नई दिल्ली, 22 मई (आईएएनएस)। अदाणी समूह ने गुरुवार को वित्त वर्ष 25 में कंपनियों के प्रदर्शन के बार में बताया और कहा कि बीते वित्त वर्ष में समूह का ईबीआईटीडीए सालाना आधार पर 8.2 प्रतिशत बढ़कर ऑल-टाइम हाई 89,806 करोड़ रुपए (10.5 अरब डॉलर) पर रहा।

पहले की अवधि की नॉन-रिकरिंग आय को हटा दिया जाए तो यह वृद्धि दर सालाना आधार पर 18 प्रतिशत है। इसके साथ ही पूरे वित्त वर्ष 25 में कंपनी का कर के बाद मुनाफा बढ़कर नए उच्चतम स्तर 40,565 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

समूह की कुल संपत्तियां बढ़कर अब तक के उच्चतम स्तर 6,09,133 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। इसमें वित्त वर्ष 19 से वित्त वर्ष 25 के दौरान 25 प्रतिशत से अधिक की वार्षिक वृद्धि हुई है। अदाणी पोर्टफोलियो का रिकॉर्ड पूंजीगत व्यय 1,26,000 करोड़ रुपए (14.7 अरब डॉलर) पर रहा है।

अदाणी समूह के जीसीएफओ जुगेशिंदर 'रॉबी' सिंह ने कहा, "वित्त वर्ष 2025 का एक प्रमुख आकर्षण 16.5 प्रतिशत का उद्योग-अग्रणी रिटर्न ऑन एसेट्स (आरओए) है, जो वैश्विक स्तर पर किसी भी इन्फ्रास्ट्रक्चर कारोबार में सबसे अधिक है, जो आकर्षक एसेट बेस और अदाणी पोर्टफोलियो की एग्जीक्यूशन क्षमताओं को रेखांकित करता है।"

वित्त वर्ष 25 में कंपनी का कर के बाद नकद और ऑपरेशंस से फंड फ्लो सालाना आधार पर 13.6 प्रतिशत बढ़कर 66,527 करोड़ रुपए (7.8 अरब डॉलर) हो गया है।

कंपनी के मुताबिक, वित्त वर्ष 25 में अच्छे कैश फ्लो ने अदाणी कंपनियों के पोर्टफोलियो में 1.26 लाख करोड़ रुपए की एसेट्स जोड़ने में मदद की है। इससे कंपनियों का सकल एसेट्स बेस 6.1 लाख करोड़ रुपए (71 अरब डॉलर) पर पहुंच गया है। इन एसेट्स का तीन-चौथाई हिस्सा बीते छह वर्षों में जुड़ा है।

मुनाफे में उछाल से अदाणी ग्रुप की कंपनियों को कर्ज कम करने में मदद मिली है। नेट डेट टू ईबीआईटीडीए कम होकर 2.6 टाइम हो गया है जो कि वित्त वर्ष 19 में 3.8 टाइम था।

व्यवसायों में मजबूत वित्तीय प्रदर्शन के परिणामस्वरूप वित्त वर्ष 25 में रेटिंग में लगातार सुधार हुआ।

अब ईबीआईटीडीए का लगभग 90 प्रतिशत 'एए' और उससे अधिक की घरेलू रेटिंग वाली एसेट्स से उत्पन्न होता है, जबकि दो और छह साल पहले यह क्रमशः 63 प्रतिशत और 48 प्रतिशत था।

इसके कारण वित्त वर्ष 25 के लिए कर्ज की लागत वित्त वर्ष 24 में 9 प्रतिशत और वित्त वर्ष 19 में 10.3 प्रतिशत के मुकाबले 7.9 प्रतिशत थी।

कंपनी के अनुसार, अदाणी समूह के पास 53,843 करोड़ रुपए (31 मार्च 2025 तक) का नकद शेष था, जो कुल कर्ज का 18.5 प्रतिशत है और "यह हमारी घोषित 12 महीने+1 दिन की डेट सर्विस पॉलिसी से ऊपर 21 महीने की डेट सर्विसिंग की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 May 2025 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story