IPL 2025: आखिर लैवेंडर जर्सी पहनकर क्यों मैदान में उतरी GT? पीछे है दिल जीत लेने वाली वजह, जानें पूरा मामला

- LSG के खिलाफ लैवेंडर जर्सी पहनकर क्यों मैदान में उतरी GT
- कैंसर जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए GT ने पहनी लैवेंडर जर्सी
- अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर आमने-सामने हैं LSG - GT
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 64वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम एक नए अवतार में नजर आई। टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपनी नियमित जर्सी छोड़ एक विशेष जर्सी पहन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैदान में उतरी। टीम के खिलाड़ियों को इस नई जर्सी में देख लोगों के मन में सवाल खड़े होने लगे हैं कि आखिर घरेलू टीम इस मैच में नए अवतार में क्यों मैदान में उतरी है? चलिए हम आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह के बारे में।
दरअसल, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मैच में घरेलू टीम कैंसर जागरूकता को बढ़ावा देने की अपनी पहल के तहत इस नई जर्सी को पहन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैदान में उतरी है। गुजरात टाइटंस के यह प्रयास का लगातार तीसरा साल है। साथ ही टीम ने कैंसर रोगियों के लिए शुरुआती पहचान और गुणवत्तापूर्ण देखभाल को बढ़ावा देने के लिए प्रशंसकों को तीस हज़ार लैवेंडर झंडे और दस हजार लैवेंडर जर्सी भी बांटे हैं।
गुजरात टाइटंस के इस पहल का एक उद्देश्य अहमदाबाद में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच के माध्यम से कैंसर की रोकथाम के बारे में जागरूकता पैदा करना और नियमित स्वास्थ्य जांच को प्रोत्साहित करना है। इस पहल पर बात करते हुए टीम के सीओओ कर्नल अरविंदर ने कहा, "यह लगातार तीसरा वर्ष है जब गुजरात टाइटन्स कैंसर जागरूकता के लिए काम कर रहा है। हमें खुशी है कि हमारे प्रशंसक हमारे साथ हैं, जिन्होंने कैंसर के शीघ्र निदान और पूर्व-निवारक देखभाल के संदेश को प्रतिध्वनित करने में निरंतर समर्थन दिखाया है। 22 मई को अहमदाबाद में कैंसर के खिलाफ लड़ाई में हजारों दर्शकों की एकजुटता का संदेश गूंजेगा, क्योंकि हमारा उद्देश्य जागरूकता लाना है कि किसी भी रूप में कैंसर से उचित देखभाल के साथ लड़ा जा सकता है और उसे हराया जा सकता है।"
Created On :   22 May 2025 9:04 PM IST