IND vs SA 2nd ODI: रायपुर वनडे में कैसी होगी टीम इंडिया? प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव के संकेत, जानें पिच रिपोर्ट से लेकर संभावित प्लेइंग XI तक सब कुछ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीनों मैंचो की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रायपुर में खेला जाना है। भारत ने रांची में पहला वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है आज भारतीय टीम की कोशिश इस मैच को जीतकर तीन मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने पर टिकी होंगी। इस मैच में यह देखना भी दिलचस्प रहेगा कि भारत प्लेइंग-11 में कोई बदलाव करता है या नहीं। पहले मैच में विराट कोहली, रोहित शर्मा और कप्तान केएल राहुल का बल्ला चला था, लेकिन यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और वाशिंगटन सुंदर अच्छा नहीं खेले थे। खबरें ये भी है की ऋतुराज गायकवाड़ की जगह पंत को जगह मिल सकती है।
ऋतुराज की जगह पंत को मौका!
भारतीय टीम पहले मैच में तीन स्पिनर गेंदबाजों के साथ उतरी थी। ऋषभ पंत की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिला था, जबकि ऑलराउंडर के तौर पर नीतीश कुमार रेड्डी के स्थान पर वाशिंगटन सुंदर खेले थे। इस बात की संभावन कम है कि भारत इस मैच में कोई बड़े बदलाव करे। अगर टीम प्रबंधन चाहेगा तो ऋतुराज की जगह पंत को मौका मिल सकता है। पंत और केएल राहुल दोनों ही इस सीरीज का हिस्सा हैं। केएल कप्तान शुभमन गिल की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभाल रहे हैं तो यह तय है कि वह मैच में होंगे, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि पंत और राहुल के साथ प्लेइंग 11 में कैसे फिट हो सकते हैं?
बावुमा की हो सकती है वापसी
दक्षिण अफ्रीका ने पहला वनडे कप्तान तेम्बा बावुमा और स्पिनर केशव महाराज के बिना खेला जिन्हें आराम दिया गया था। अब दोनों की वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी। दक्षिण अफ्रीका टीम में दो बदलाव हो सकते हैं। बावुमा की वापसी से टोनी डि जॉर्जी और ब्रिट्जके में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है।
रायपुर की पिच रिपोर्ट
शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम रायपुर में अब तक सिर्फ एक ही वनडे खेला गया है, जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ। उस मैच में मोहम्मद शमी और सिराज ने जबरदस्त स्विंग और सीम मूवमेंट का फायदा उठाकर कीवी टीम को 108 रन पर समेट दिया था। भारत ने मैच 30 ओवर बाकी रहते आठ विकेट से जीता था। यहां आखिरी बड़ा इंटरनेशनल मैच दिसंबर 2023 में टी20 फॉर्मेट में हुआ था, जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराया था।
यह भी पढ़े -'वा वाथियार' फिल्म के नए गाने 'मुधालाली' का लिरिकल वीडियो रिलीज, रेट्रो अंदाज ने खींचा फैंस का ध्यान
बारिश होने की संभावना
रायपुर में खेले जाने वाले दूसरे वनडे के दौरान बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि ये इतनी भी नहीं होगी कि मैच रद्द हो जाए। बुधवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की अनुमान लगाया गया है। बारिश होने के चांसेज बहुत कम हैं। हालांकि शाम के समय ओस गिरने की संभावना है जिसके चलते बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा हो सकता है।
भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह.
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग XI
तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मारक्रम, क्विंटन डी कॉक, मैथ्यू ब्रीट्जके, टोनी डी जॉर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर और ओटनील बार्टमैन
Created On :   3 Dec 2025 11:26 AM IST












