मनोरंजन: वायरल वीडियो कॉन्सर्ट के दौरान आदित्य नारायण ने फैन का फोन छीनकर फेंका

मुंबई, 12 फरवरी (आईएएनएस)। सिंगर आदित्य नारायण का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कॉन्सर्ट के दौरान एक फैन को मारते हुए और उसका फोन छीनकर फेंकते हुए दिख रहे हैं। फैन के साथ इस बदसलूकी के चलते उन्हें भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
दिग्गज सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य वीकेंड के दौरान छत्तीसगढ़ के एक कॉलेज में कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे।
वायरल हो रहे वीडियो में सिंगर आदित्य शाहरुख खान की फिल्म 'डॉन' का गाना 'आज की रात' गाते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान उनकी परफॉर्मेंस रिकॉर्ड कर रहे एक फैन ने उनका ध्यान खींचा, जिस पर वह अपना आपा खो देते हैं।
वीडियो में आदित्य पहले फैन के हाथ पर अपना माइक मारते हैं और फिर उसका फोन लेकर भीड़ में फेंक देते हैं। इस दौरान वहां मौजूद ऑडियंस हैरान रह जाती है।
अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि आखिर आदित्य को कौन-सी बात पर इतना गुस्सा आया।
यह पहली बार नहीं है जब आदित्य ने अपना आपा खोया है। 2017 में, उन्हें रायपुर एयरपोर्ट पर कर्मचारियों के साथ तीखी बहस करते देखा गया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Feb 2024 7:28 PM IST