खेल: मैच के दौरान तमीम इकबाल को आया हार्ट अटैक

मैच के दौरान तमीम इकबाल को आया हार्ट अटैक
ढाका प्रीमियर डिविजन क्रिकेट लीग (डीपीएल) में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए मैच के दौरान बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद उनकी आपातकालीन एंजियोप्लास्टी हुई।

ढाका, 24 मार्च (आईएएनएस)। ढाका प्रीमियर डिविजन क्रिकेट लीग (डीपीएल) में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए मैच के दौरान बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद उनकी आपातकालीन एंजियोप्लास्टी हुई।

मैच रेफरी देबब्रत पॉल ने बताया कि मोहम्मडन की कप्तानी कर रहे तमीम ने पहली पारी के दौरान सिर्फ एक ओवर की फील्डिंग की। सीने में तकलीफ होने के चलते तमीम मैदान से बाहर चले गए और उन्होंने सीधा केपीजे अस्पताल का रुख किया।

चिकित्सकों से परामर्श के बाद एयर एंबुलेंस के जरिए उन्होंने अन्य अस्पताल जाने के लिए वापस मैदान का रुख किया। लेकिन कुछ जटिलताओं के कारण वह अन्य अस्पताल का रुख नहीं कर पाए। चिकित्सकों के अनुसार उन्हें फिर नाज़ुक हालत में उसी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी धमनियों में ब्लॉकेज की पुष्टि हुई।

बीकेएसपी के मुख्य क्रिकेट कोच मोंटू दत्ता ने संवाददाताओं को बताया, "तमीम टॉस के दौरान पूरी तरह से स्वस्थ थे लेकिन अस्वस्थ महसूस करने के बाद वह अपनी कार से अस्पताल के लिए रवाना हुए। चिकित्सकों ने उन्हें मना किया लेकिन तमीम अपने स्तर पर एयर एंबुलेंस की व्यवस्था करने के लिए वापस आए।"

चिकित्सकों द्वारा जारी औपचारिक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, "वह नाज़ुक हालत में हमारे पास वापस आए। उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद हमने ब्लॉकेज हटाने के लिए एंजियोग्राम और एंजियोप्लास्टी की। मेडिकल प्रक्रिया सफल रही और इस समय वह हमारी देखरेख में हैं। मेडिकल स्टाफ और बीकेएसपी के बीच समन्वय के चलते समय पर तमीम का उपचार संभव हो पाया।"

इस घटना के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने दोपहर में होने वाली बोर्ड की बैठक भी रद्द कर दी, जिसके बाद तमीम का हालचाल लेने के लिए अध्यक्ष फारूक अहमद अन्य सदस्यों के साथ अस्पताल पहुंचे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 March 2025 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story