खेल: साई सुदर्शन के बेहतरीन अर्धशतक से गुजरात का मजबूत स्कोर

अहमदाबाद, 29 मार्च (आईएएनएस)। सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन (63) के बेहतरीन अर्धशतक से गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में शनिवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 20 ओवर में आठ विकेट पर 196 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल (38) ने पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में 78 रन की तूफानी ओपनिंग साझेदारी दी। गिल ने 27 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया। सुदर्शन ने फिर जोस बटलर (39) के साथ दूसरे विकेट के लिए 41 जोड़े। बटलर ने 24 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया।
सुदर्शन ने 41 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाए और चौथे बल्लेबाज के रूप में 179 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। शरफेन रदरफोर्ड ने 11 गेंदों में दो छक्कों के सहारे 18 रन बनाये। राहुल तेवतिया खाता खोले बिना आउट हुए।
निचले क्रम में राशिद खान और कैगिसो रबाडा ने एक-एक छक्का लगाते हुए गुजरात को 196 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। हालांकि गुजरात ने आखिरी पांच ओवर में 56 रन जोड़कर पांच विकेट गंवाए। वरना स्कोर 200 के पार होता।
230 को सम्मानजनक स्कोर माने जाने वाले युग में यह स्कोर थोड़ा कम दिख सकता है। हालांकि यह पिच जिस तरह की है, उस पर यह स्कोर काफी अच्छा है। पहली पारी में यह पिच पहले छह ओवरों तक बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी। उस दौरान तेजी से रन भी बने लेकिन फिर पिच धीमी होने लगी। अगर मुंबई ने फ़ील्डिंग में गलतियां नहीं की होतीं तो शायद 10 रन कम बनते। तेज गेंदबाजों की धीमी गेंदों को मारना काफी मुश्किल हो रहा था। हालांकि एक बात यह भी है कि मैदान पर काफी ओस देखने को मिल रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 March 2025 9:50 PM IST