खेल: गिल के भीतर अच्छे कप्तान के तमाम गुण मौजूद विलियमसन

गिल के भीतर अच्छे कप्तान के तमाम गुण मौजूद  विलियमसन
शुभमन गिल भले ही अभी मात्र 25 वर्ष के हैं लेकिन केन विलियमसन को इसमें जरा भी संदेह नहीं है कि गिल के पास एक अच्छे कप्तान के तमाम गुण मौजूद हैं। आईपीएल 2024 में छोटी अवधि के लिए गिल की कप्तानी में खेलने वाले विलियमसन ने कहा कि गिल पूरी स्पषटता के साथ संवाद करते हैं और उनके विचारों में दृढ़ निश्चय भी है तथा हर अच्छे कप्तान में ऐसे गुण होने चाहिए।

अहमदाबाद,24 मार्च (आईएएनएस)। शुभमन गिल भले ही अभी मात्र 25 वर्ष के हैं लेकिन केन विलियमसन को इसमें जरा भी संदेह नहीं है कि गिल के पास एक अच्छे कप्तान के तमाम गुण मौजूद हैं। आईपीएल 2024 में छोटी अवधि के लिए गिल की कप्तानी में खेलने वाले विलियमसन ने कहा कि गिल पूरी स्पषटता के साथ संवाद करते हैं और उनके विचारों में दृढ़ निश्चय भी है तथा हर अच्छे कप्तान में ऐसे गुण होने चाहिए।

विलियमसन ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, "वह एक बहुत अच्छे इंसान हैं। उनके पास बेहतरीन क्रिकेटिंग ब्रेन है और वह अपनी टीम के साथियों की काफी चिंता करते हैं। वह अपनी योजनाओं को लेकर पूरी तरह से स्पष्ट होते हैं, मुझे लगता है कि यह कप्तानी का एक बहुत अच्छा गुण है। इसलिए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि उन्हें भारतीय टीम के भावी कप्तान के रूप में देखा जा रहा है।

''वह इस बात को लेकर पूरी तरह से स्पष्ट होते हैं कि उन्हें कैसे कप्तानी करनी है और यह जरूरी भी है। आपके मन में कुछ विचार होते हैं और उन विचारों के लिए दृढ़ संकल्पित होना जरूरी होता है। फिर आप सीखते हैं और बेहतर होते जाते हैं, उनके पास यह सारे गुण हैं। उनके पास क्षमता है और आप देख सकते हैं कि कैसे वह अलग-अलग प्रारूपों में खुद को ढालते हैं। मुझे लगता है कि वह एक खास खिलाड़ी हैं और वह एक अच्छे कप्तान भी साबित होंगे।"

विलियमसन ने यह भी कहा कि जब गिल बात करते हैं तो टीम के खिलाड़ी उन्हें गौर से सुनते हैं। उन्हें गिल की बेहतर करने की प्रबल इच्छा भी पसंद आई।

"वह अपने शरीर पर काम करते हैं, अभ्यास में काफी मेहनत करते हैं। जिम में काफी समय बिताते हैं और खान-पान को लेकर भी सतर्क रहते हैं। यह खेल एक खिलाड़ी से काफी कुछ मांगता है, खासतौर पर जब आप हर प्रारूप खेलना चाहते हैं। वह सर्वश्रेष्ठ देने के लिए अपना समय और ऊर्जा देने के लिए तैयार रहते हैं। जब वह खेलते हैं तो ऐसा लगता है जैसे उनके पास बहुत समय है, भले ही विकेट गेंदबाजों को मदद दे रही हो या गेंदबाज तेज गति से गेंदबाजी कर रहे हों। वह गेंद पर बहुत जोर से प्रहार करते हैं, वह टाइम भी बहुत अच्छा करते हैं, उनके पास काफी समय होता है।"

भले ही गिल के पास तीनों प्रारूप का खिलाड़ी बनने की क्षमता हो लेकिन वह अभी तक तीनों प्रारूप में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। विलियमसन ने कहा कि कप्तान होना अलग बात होती है लेकिन एक खिलाड़ी को टीम में पहले विशेष भूमिकाओं के लिए खुद को तैयार करना होता है। गिल इस समय भारत के वनडे उपकप्तान हैं और विलियमसन का मानना है कि भारत के लीडरशिपग्रुप में गिल को जोड़ा जाना इस बात के संकेत हैं कि निकट भविष्य में कौन भारत की कप्तानी करने वाला है।

"हर लीडर को बल्ले या गेंद से अपना काम करना होता है लेकिन एक टीम अपने ग्रुप से हमेशा सर्वश्रेष्ठ लीडर चुनने का प्रयास करती है। वह शुभमन को चिन्हित कर चुके हैं और इसीलिए उन्हें उपकप्तान बनाया गया है ताकि वह रोहित (शर्मा) के अंडर में यह सीख सकें कि टीम की लीडरशिप किस तरह काम करती है। मेरे विचार में उपकप्तान की भूमिका का यही अर्थ होता है।

''मैंने कभी उन्हें बहुत घबराया हुआ नहीं देखा। वह हमेशा और बेहतर करने का प्रयास करते हैं। और मुझे विश्वास है कि हम यह अन्य प्रारूप में भी होता देखेंगे।"

आईपीएल 2025 बतौर पूर्णकालिक कप्तान उनका दूसरा सीजन होगा। हार्दिक पांड्या की जगह लेने के बाद पिछले सीजन गुजरात टाइटंस (जीटी) अंक तालिका में अंतिम स्थान पर रही। नीलामी के बाद एक नई टीम बनने के बाद गिल जीटी के प्रदर्शन में दोबारा निरंतरता सुनिश्चित करना चाहेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 March 2025 7:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story