राष्ट्रीय: स्वास्थ्य मंत्रालय की पहल के बाद दिल्ली एम्स में भी लगाए जाएंगे शुगर एंड ऑयल बोर्ड

स्वास्थ्य मंत्रालय की पहल के बाद दिल्ली एम्स में भी लगाए जाएंगे शुगर एंड ऑयल बोर्ड
स्वास्थ्य मंत्रालय की पहल के बाद दिल्ली एम्स में भी शुगर एंड ऑयल बोर्ड लगाए जाएंगे। दिल्ली एम्स की मीडिया प्रवक्ता प्रोफेसर डॉ. रीमा दादा ने इस पहल की सराहना की।

नई दिल्ली, 16 जुलाई (आईएएनएस)। स्वास्थ्य मंत्रालय की पहल के बाद दिल्ली एम्स में भी शुगर एंड ऑयल बोर्ड लगाए जाएंगे। दिल्ली एम्स की मीडिया प्रवक्ता प्रोफेसर डॉ. रीमा दादा ने इस पहल की सराहना की।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बहुत अच्छी पहल की गई है, क्योंकि बहुत समय से ओबेसिटी की समस्या लोगों में बढ़ रही है। न सिर्फ बड़ों में, बल्कि बच्चों में भी। इसके चलते जो बीमारियां पहले बड़ों में होती थीं, वो अब बच्चों में भी होना शुरू हो गई हैं, जैसे कि डायबिटीज, ब्लड प्रेशर आदि। उसका सिर्फ एक ही कारण है, जो अनहेल्दी लाइफस्टाइल अब लोग जीते हैं। बच्चे हों या बड़े, हर कोई फास्ट फूड खा रहा है, जिसमें शुगर और ऑयल की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, जिसके चलते ओबेसिटी बढ़ रही है और बीमारियां हो रही हैं।

डॉ. रमा दादा ने बताया कि एम्स में भी इस पहली को लागू किया जाएगा। अस्पताल के डायरेक्टर ने पहले इस तरीके की पहल की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि अस्पताल के जो कैंटीन या कैफेटेरिया हैं, उनमें हेल्दी फूड रखे जाएं और शुगर एवं ऑयल को लेकर बोर्ड भी लगाया जाए, जिससे लोगों में जागरूकता बढ़े।

उन्होंने कहा कि इसलिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में भी ऑयल एंड शुगर बोर्ड कैंटीन और कैफेटेरिया में लगाए जाएंगे। जो खाना वहां परोसा जा रहा है, उसमें कितनी कैलरी, कितना ऑयल और कितनी शुगर है, वो सब डिस्प्ले किया जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 July 2025 9:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story