बॉलीवुड: 'बींदणी' में मेरा किरदार बाहर से सख्त और अंदर से नर्म दिल वाला है आकाश जग्गा

बींदणी में मेरा किरदार बाहर से सख्त और अंदर से नर्म दिल वाला है  आकाश जग्गा
आगामी टीवी शो 'प्रथाओं की ओढ़े चुनरी : बींदणी' में एक्टर आकाश जग्गा शामिल हो गए हैं। इसकी घोषणा शो के मेकर्स ने की। वह सीरियल में लीड किरदार निभाते नजर आएंगे। वह 'कुंदन' नाम के लड़के का किरदार निभाएंगे, जो अंदर से बहुत भावुक है, लेकिन बाहर से सख्त दिखाई देता है।

मुंबई, 13 जुलाई (आईएएनएस)। आगामी टीवी शो 'प्रथाओं की ओढ़े चुनरी : बींदणी' में एक्टर आकाश जग्गा शामिल हो गए हैं। इसकी घोषणा शो के मेकर्स ने की। वह सीरियल में लीड किरदार निभाते नजर आएंगे। वह 'कुंदन' नाम के लड़के का किरदार निभाएंगे, जो अंदर से बहुत भावुक है, लेकिन बाहर से सख्त दिखाई देता है।

शो का एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया। वीडियो में राजस्थान की पंचायत दिखाई गई है। इस पंचायत में घेवर नाम की एक लड़की खड़ी है, जिसे पारिवारिक कर्ज को चुकाने के लिए पुरानी परंपरा में जबरन शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है। वह इस गलत परंपरा को अपनाने से बचना चाहती है। इस दौरान कुंदन आता है और सबके सामने घोषणा करता है कि घेवर उसकी बींदणी यानी पत्नी है और उसे वहां से ले जाता है।

इसके बाद कहानी में क्या होता है, वही शो को और भी दिलचस्प बनाता है।

'प्रथाओं की ओढ़े चुनरी : बींदणी' एक महिला के अपने अस्तित्व को खोजने और साहस के साथ संघर्ष करने की कहानी है।

शो का हिस्सा बनने पर खुशी जाहिर करते हुए आकाश जग्गा ने कहा, "मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे सन नियो चैनल के शो 'प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी' में लीड रोल मिला है। कुंदन का किरदार बहुत ही गहराई वाला है, उसमें कई भावनात्मक परतें हैं। मुझे यकीन है कि जिस तरह मैं इस किरदार से जुड़ाव महसूस करता हूं, उसी तरह दर्शक भी इससे जुड़ेंगे।"

उन्होंने आगे कहा, "जब लेखक और प्रोड्यूसर रघुवीर शेखावत सर ने मुझसे कहा, 'तुम्हें इस रोल को निभाने में मजा आएगा, इसमें बहुत कुछ करने को है,' उनकी ये बात मेरे दिल को छू गई। कुंदन एक भावुक इंसान है। उसके अतीत में जो भी कुछ हुआ, उसका प्रभाव उसके स्वभाव में दिखाई देता है।"

उन्होंने बताया कि वह राजस्थान में पैदा हुए और वहीं पले-बढ़े हैं, इसलिए यह कहानी उन्हें अपनी खुद की कहानी जैसी लगती है।

जग्गा ने कहा, "राजस्थान पर आधारित कई शो आ चुके हैं, लेकिन 'प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी' बाकी सबसे अलग है, क्योंकि इसमें क्या होगा, ये पहले से अंदाजा लगाना मुश्किल है।"

उन्होंने बताया कि शुरू से ही कहानी में इतने ट्विस्ट और टर्न्स हैं कि दर्शक शो से बंधे रहेंगे। हर किरदार अलग और खास है, और हर एक की अपनी कहानी है। इसकी गहराई ही इस शो को खास बनाती है।

'प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी' जल्दी ही सन नियो चैनल पर प्रसारित होगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 July 2025 5:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story