बॉलीवुड: अक्षय खन्ना स्टारर 'अक्षरधाम ऑपरेशन वज्र शक्ति' की सामने आई रिलीज डेट

अक्षय खन्ना स्टारर अक्षरधाम ऑपरेशन वज्र शक्ति की सामने आई रिलीज डेट
अभिनेता अक्षय खन्ना की एक्शन ड्रामा फिल्म 'स्टेट ऑफ सीज : टेम्पल अटैक' 9 जुलाई 2021 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। अब, पांच साल बाद यह फिल्म नए टाइटल 'अक्षरधाम ऑपरेशन वज्र शक्ति' के साथ 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

मुंबई, 20 जून (आईएएनएस)। अभिनेता अक्षय खन्ना की एक्शन ड्रामा फिल्म 'स्टेट ऑफ सीज : टेम्पल अटैक' 9 जुलाई 2021 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। अब, पांच साल बाद यह फिल्म नए टाइटल 'अक्षरधाम ऑपरेशन वज्र शक्ति' के साथ 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर रिलीज डेट अनाउंस करते हुए फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया। पोस्टर में मंदिर के खंभों की छाया में एक सशस्त्र कमांडो की आकृति नजर आती है, जो फिल्म की गंभीरता को दिखाती है।

पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा है, "आतंक के खिलाफ अदम्य साहस की कहानी। साहस और बलिदान की कहानी। अक्षरधाम ऑपरेशन वज्र शक्ति के साथ 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।"

केन घोष के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2002 में गुजरात के गांधीनगर में स्थित अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकी हमले की सिनेमाई प्रस्तुति है। यह उस ऑपरेशन पर भी प्रकाश डालती है, जिसमें आतंकियों को खत्म किया गया था। यह फिल्म 'स्टेट ऑफ सीज : 26/11' वेब सीरीज का सीक्वल है, जो 2008 के मुंबई हमलों पर आधारित थी।

फिल्म में अक्षय खन्ना ‘मेजर हनुत सिंह’ (एनएसजी अधिकारी), गौतम रोडे ‘मेजर समर’, विवेक दहिया ‘कैप्टन रोहित बग्गा’, अक्षय ओबेरॉय ‘कैप्टन विवेक’, अभिलाष चौधरी ‘आतंकी इकबाल’, परवीन ‘कर्नल नागर’, समीर सोनी गुजरात के सीएम, अभिमन्यु सिंह ‘अबु हमजा’, मिर्जा सरवर ‘बिलाल नाइकू’, मंजरी फडणवीस ‘सलोनी’, चंदन रॉय ‘मोहसिन’ और शिवम भार्गव ‘कैप्टन अबरार खान’ की भूमिका में हैं।

जी स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म की सिनेमैटोग्राफी तेजल ने की है, जबकि संपादन मुकेश ठाकुर ने किया है। पटकथा विलियम बोर्थविक और साइमन फैंटाउजो ने लिखी है। अभिमन्यु सिंह और कंटीले पिक्चर्स के सहयोग से बनी 'अक्षरधाम: ऑपरेशन वज्र शक्ति' 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अक्षय खन्ना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली रिलीज 'छावा' थी, जिसमें वह मुगल शासक औरंगजेब की भूमिका में नजर आए थे। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 Jun 2025 3:42 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story