बॉलीवुड: अली फजल की खुली किस्मत! तीन टॉप फिल्म मेकर्स के साथ काम करने पर बोले, 'यह सपना सच होने जैसा'

अली फजल की खुली किस्मत! तीन टॉप फिल्म मेकर्स के साथ काम करने पर बोले, यह सपना सच होने जैसा
बॉलीवुड के पसंदीदा कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल इन दिनों पैरंटहुड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। कपल ने 16 जुलाई को परिवार में बेबी गर्ल का वेलकम किया। अली फजल जहां पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं, वहीं प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में बने हुए हैं। इन दिनों उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं।

मुंबई, 29 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड के पसंदीदा कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल इन दिनों पैरंटहुड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। कपल ने 16 जुलाई को परिवार में बेबी गर्ल का वेलकम किया। अली फजल जहां पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं, वहीं प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में बने हुए हैं। इन दिनों उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं।

अली फजल जल्द ही 'लाहौर 1947', 'मेट्रो इन दिनों' और 'ठग लाइफ' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

इन फिल्मों में काम करके वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं और आमिर खान, राजकुमार संतोषी, मणिरत्नम तथा अनुराग बसु जैसे कलाकारों के साथ काम करने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर द्वारा निर्मित और संतोषी द्वारा निर्देशित फिल्म 'लाहौर 1947' के बारे में अली ने कहा, "आमिर खान के साथ काम करना सम्मान की बात है। वह न केवल शानदार एक्टर हैं, बल्कि बेहतरीन प्रोड्यूसर भी हैं। राजकुमार संतोषी का डायरेक्शन फिल्म में यूनीक पर्सपेक्टिव लाता है। मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।"

अली सुपरस्टार कमल हासन के साथ 'ठग लाइफ' में स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखेंगे। इसका डायरेक्शन मणिरत्नम ने किया है।

एक्टर ने कहा, "मणिरत्नम एक मास्टर स्टोरीटेलर हैं, जिनकी फिल्मों ने भारतीय सिनेमा पर अमिट छाप छोड़ी है। आर्ट को लेकर उनका विजन और डेडिकेशन प्रेरणादायक है। उनके बैनर तले 'ठग लाइफ' से जुड़ना सौभाग्य की बात है।"

अनुराग बसु की तारीफ करते हुए अली ने कहा: "अनुराग बसु की स्टोरीटेलिंग बेजोड़ है। ह्यूमन इमोशन्स और रिलेशनशिप को बारीकियों को दर्शकों के सामने पेश करने की उनकी कला बिल्कुल हटकर है। उनके साथ काम करना एक सपने के सच होने जैसा है।"

एक्टर ने आगे कहा, "मैं ऐसे दिग्गज फिल्म निर्माताओं के साथ काम करने के लिए एक्साइटेड हूं। मैं उनसे बहुत कुछ सीख रहा हूं। यह मौका एक आशीर्वाद की तरह हैं, और मैं हर एक किरदार को निभाने में अपना बेस्ट दूंगा।"

बता दें कि अली फजल वेब सीरीज 'रक्त ब्रह्मांड' को लेकर भी इंटरनेट पर छाए हुए हैं। इस सीरीज में वह साउथ की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। यह सीरीज एक पीरियड फैंटेसी थ्रिलर ड्रामा होगी।

इस वेब सीरीज के छह एपीसोड होंगे जिसको राही अनिल बर्वे के साथ राज और डीके डायरेक्ट करेंगे। इसमें आदित्य रॉय के साथ वामिका गब्बी लीड रोल में नजर आएंगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 July 2024 1:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story