बॉलीवुड: अली मर्चेंट ने अजमेर शरीफ दरगाह पर 100 लोगों के लिए रखी इफ्तार पार्टी
मुंबई, 28 मार्च (आईएएनएस)। एक्टर अली मर्चेंट ने अजमेर शरीफ दरगाह पर 100 लोगों के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया।
एक्टर ने कहा कि रमजान इंसान को बेहतर बनाता है। हर बार की तरह उन्होंने अपने लिए लक्ष्य तय किए हैं।
अली ने कहा, "मैं अजमेर शरीफ दरगाह में एक रोजेदार से मिला, जिसने इफ्तार का आयोजन करने में मदद की। हर किसी ने इफ्तार का आनंद लिया। यह बहुत ही अच्छा अनुभव था।"
एक्टर ने कहा, "इससे मन को संतुष्टि मिलती है। रमजान बेहतर इंसान बनने के बारे में है। मैंने अपने लिए एक लक्ष्य तय किया है और उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करता रहूंगा।"
अली ने कहा, "मेरा लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा दान करना और सादा जीवन जीना है। रमजान आपके जीवन में इन बदलावों को लाने का सबसे अच्छा अवसर है।"
"रोजा रखने वालों के लिए भोजन और पानी उपलब्ध कराना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।"
अली शादी के बाद अपना पहला रमजान मना रहे हैं। वह एक साथ रोजा खोलकर अपने जीवनसाथी के साथ समय बिता रहे हैं।
एक्टर ने कहा, ''रोज सुबह उठकर एक साथ सहरी करना और एक साथ रोजा खोलना अब तक का सबसे अच्छा एहसास है। साल के ऐसे पवित्र माह को अपने जीवनसाथी के साथ मनाना अद्भुत एहसास है।''
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 March 2024 11:01 AM IST