राजनीति: अंबाला में विकास कार्यों का रिकॉर्ड अधूरा देख भड़के अनिल विज, अधिकारियों को लगाई फटकार

अंबाला में विकास कार्यों का रिकॉर्ड अधूरा देख भड़के अनिल विज, अधिकारियों को लगाई फटकार
हरियाणा के गब्बर कहे जाने वाले विधायक अनिल विज बुधवार को अचानक अंबाला नगर परिषद पहुंचे और विकास कार्यों का बजट देखने लगे। बजट सही न मिलने पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई और तीन दिन में रिकॉर्ड अपडेट न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

चंडीगढ़, 7 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा के गब्बर कहे जाने वाले विधायक अनिल विज बुधवार को अचानक अंबाला नगर परिषद पहुंचे और विकास कार्यों का बजट देखने लगे। बजट सही न मिलने पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई और तीन दिन में रिकॉर्ड अपडेट न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

राज्य के पूर्व गृह मंत्री आज अचानक कैंट नगर परिषद पहुंचे और हुए विकास कार्यों के बजट का जायजा लिया। इस दौरान सही से बजट न मिलने पर अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर तीन दिन में उन्हें पूरा रिकॉर्ड न मिला तो एक बड़ा एक्शन लिया जा सकता है।

वह किसी निजी कार्य से सुबह नगर परिषद अंबाला छावनी पहुंचे थे।

विज ने पत्रकारों को बताया, “मैंने सरकार से बात करके कमेटी को बहुत राशि मंजूरी करके दी हुई है, ताकि कुछ विशेष कार्यों को किसी भी कीमत पर करवाया जाए। इसी का मैं आज जायजा लेने पहुंचा हूं। मैं मौजूदा स्थिति देखकर काफी निराश हुआ। न सिर्फ कार्यों की प्रगति धीमी है, बल्कि काफी लचर भी है। मैंने जो पैसे कमेटी को विकास कार्यों के लिए दिए थे, मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि वे काम भी पिछले सात-आठ साल से लंबित पड़े हुए हैं। उनके पास मुझे बताने के लिए कोई रिकॉर्ड तक नहीं है। किसी भी काम के लिए जो भी पैसा जारी किया गया है, उसे तिथिवार खाते में दर्ज करना अनिवार्य हो जाता है, लेकिन इन लोगों ने ऐसा करना जरूरी नहीं समझा।”

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Aug 2024 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story