राजनीति: हिंदी का विरोध करने वाले, हिंदुस्तान का विरोध करते हैं अनिल विज

अंबाला, 4 जुलाई (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा के विवादित बयान पर राजनीति गरमा गई है। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सपा नेता के बयान पर कहा कि भाजपा ने कभी भी धर्म और जाति की राजनीति नहीं की। जो महानुभाव इस प्रकार के बयान देते हैं, वे अल्पज्ञानी हैं; इन्हें भाजपा का कैरेक्टर नहीं पता है।
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने महाराष्ट्र के भाषा विवाद पर कहा कि जो लोग हिंदी का विरोध करते हैं, वो हिंदुस्तान का विरोध करते हैं। आप अपनी भाषा भी सिखाइए, उससे किसी को कोई ऐतराज नहीं है, लेकिन हिंदी हमारे देश की भाषा है, जो सारे देश को एक धागे में पिरो कर रखती है।
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का कहना है कि भाजपा के राज में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) आर्थिक अन्याय का हथियार बन गया है। अनिल विज ने इस सवाल के जवाब में कहा कि अगर किसी से जबरदस्ती जीएसटी लिया गया है तो राहुल गांधी बताए। जब से जीएसटी लगा है तब से हर बार 3 लाख करोड़ रुपए आते हैं। जीएसटी का बढ़ना ये दर्शाता है कि लोगों के कारोबार बढ़ रहे हैं, लोगों को रोजगार मिल रहा है और क्रय-विक्रय की पावर बढ़ रही है।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार पर अरविंद केजरीवाल ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि थोड़ा बहुत ऊपर नीचे तो चलता रहता है। इसे लेकर अनिल विज ने कहा कि अगर ऊपर नीचे चलता रहता है तो ईश्वर करें आप हमेशा नीचे ही रहो, ऊपर आओ ही न, क्योंकि उन्हें सब एक ही जैसा लगता है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने देश की राजनीति को गंदा कर दिया। उन्होंने अपनी सरकार के पैसों से लालच देकर वोट लेने का दस्तूर बनाया। केजरीवाल के राज में वे खुद और उनके मंत्री जेल गए, तो ऐसी पार्टी हमेशा नीचे ही जाएगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 July 2025 8:59 PM IST