बॉलीवुड: ‘आशिकी’ के बाद खुद को समझने में लगा लंबा समय अनु अग्रवाल

‘आशिकी’ के बाद खुद को समझने में लगा लंबा समय अनु अग्रवाल
महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में मुंबई के यशवंतराव चव्हाण सभागार में 'आफ्टरनून वॉइस' के सौजन्य से 17वें न्यूजमेकर्स अचीवर्स अवार्ड का आयोजन किया गया, जिसमें ‘आशिकी’ फेम अभिनेत्री अनु अग्रवाल समेत कई सितारों ने शिरकत की।

मुंबई, 5 मई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में मुंबई के यशवंतराव चव्हाण सभागार में 'आफ्टरनून वॉइस' के सौजन्य से 17वें न्यूजमेकर्स अचीवर्स अवार्ड का आयोजन किया गया, जिसमें ‘आशिकी’ फेम अभिनेत्री अनु अग्रवाल समेत कई सितारों ने शिरकत की।

अभिनेत्री अनु अग्रवाल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। अनु अग्रवाल ने बताया कि अपनी सफल फिल्म ‘आशिकी’ के बाद खुद को जाननेऔर समझने में उन्होंने काफी लंबा समय लगाया।

अनु अग्रवाल ने कहा, “फिल्म ‘आशिकी’ के बाद मैं जानने और समझने के लिए एक आंतरिक सफर पर निकल गई। इसमें मुझे काफी साल लग गए। आपने जो बाहर से मेरा जीवन देखा, आप उसे जानते हैं, लेकिन मेरे आंतरिक सफर के बारे में आप नहीं जानते हैं। ईमानदारी से बताऊं तो हमारे भारत में जो आध्यात्मिकता है, वैसी पूरे विश्व में कहीं नहीं है।आंतरिक सफर के दौरान मैं किसी इवेंट में शामिल नहीं होती थी और शांत रहती थी। आज वर्षों बाद मैं फिर से इस चमकती दुनिया में वापस लौट चुकी हूं। इस शुभ दिन पर मुझे अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है, जिसके लिए मैं आभारी हूं।”

‘हम दिल दे चुके सनम’ फेम अभिनेत्री स्मिता जयकर को भी अवार्ड मिला। वर्सटाइल अभिनेता का अवार्ड पंकज बेरी, बेस्ट वर्सटाइल अभिनेत्री अवार्ड नायरा एम. बनर्जी, बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट अयान खान को मिला।

अभिनेत्री नायरा एम. बनर्जी ने कहा, “मैं यह अवॉर्ड पाकर बहुत खुश और लकी महसूस कर रही हूं। इस पुरस्कार को लेने के लिए मैं कोलकाता से आई हूं। मैं सभी का दिल से शुक्रिया अदा करती हूं।”

समारोह में पंडित हृदयनाथ मंगेशकर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक रामलाल, मंत्री उदय सामंत, मंत्री योगेश कदम, नायरा एम. बनर्जी, पंकज बेरी, स्मिता जयकर समेत अन्य हस्तियां शामिल हुईं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 May 2025 8:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story