Breaking News: आज की बड़ी खबरें 16 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

Live Updates
- 16 Oct 2025 11:41 AM IST
बिहार विधानसभा चुनाव निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों को मुफ्त प्रसारण समय आवंटित किया
भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को दूरदर्शन और आकाशवाणी पर मुफ्त प्रसारण समय आवंटित करने की घोषणा की है। यह निर्णय जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 39ए के तहत लिया गया है, जिसका उद्देश्य सभी पात्र दलों को समान अवसर प्रदान करना है। आयोग ने बिहार के सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों को एक डिजिटल आईटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से समय वाउचर जारी किए हैं। प्रत्येक दल को दूरदर्शन और आकाशवाणी के क्षेत्रीय नेटवर्क पर 45 मिनट का आधारभूत प्रसारण समय मुफ्त दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, पिछले विधानसभा चुनाव में दलों के प्रदर्शन के आधार पर अतिरिक्त समय भी आवंटित किया गया है।
- 16 Oct 2025 11:31 AM IST
सीएम योगी के बिहार दौरे से एनडीए की मुसीबत शुरू हो जाएगी पप्पू यादव
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्णिया लोकसभा सीट से सांसद पप्पू यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बिहार दौरे पर तंज कसा है। उन्होंने दावा किया कि योगी के दौरे से एनडीए की मुश्किलें शुरू हो जाएंगी। आईएएनएस से बातचीत में पप्पू यादव ने कहा कि बिहार नफरत की भूमि नहीं है। यह गुरु गोविंद, महात्मा बुद्ध, लोहिया, जेपी, महात्मा गांधी, बाल्मीकि, राष्ट्रकवि दिनकर, विद्यापति और राजेंद्र बाबू की धरती है, जो शांति और प्रगति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि योगी जी को समझना चाहिए था कि बिहार नफरत की भूमि नहीं, शांति की भूमि है।
- 16 Oct 2025 11:20 AM IST
गुट निरपेक्ष आंदोलन के 19वें सम्मेलन में शामिल हुए कीर्ति वर्धन सिंह, युगांडा के राष्ट्रपति से की मुलाकात
भारत के विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने युगांडा गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम योवेरी कागुटा मुसेवेनी से मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कीं। बता दें कि कीर्ति वर्धन सिंह कंपाला में आयोजित गुटनिरपेक्ष आंदोलन (एनएएम) के 19वें मध्यावधि मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए युगांडा पहुंचे हुए हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर को किया जा रहा है, जिसमें कीर्ति वर्धन सिंह भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं।
- 16 Oct 2025 11:10 AM IST
मुंबई में फर्जी दस्तावेजों पर रह रही बांग्लादेशी 'गुरु मां' गिरफ्तार, कई मामले दर्ज
मुंबई पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में बांग्लादेशी ट्रांसजेंडर 'गुरु मां' के नाम से मशहूर ज्योति को गिरफ्तार किया है, जो पिछले 30 सालों से फर्जी दस्तावेजों के सहारे भारत में रह रही थी। यह मामला तब सामने आया जब पिछले कुछ महीनों से अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मार्च 2025 में शिवाजी नगर पुलिस ने रफीक नगर से कुछ बांग्लादेशी ट्रांसजेंडरों को गिरफ्तार किया था। इस दौरान ज्योति को भी हिरासत में लिया गया था, लेकिन उस समय उसके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित सभी भारतीय दस्तावेज मौजूद थे, इसलिए उसे छोड़ दिया गया था।
- 16 Oct 2025 10:56 AM IST
दिवाली से पहले ही वायु प्रदूषण लाल निशान के पार, गाजियाबाद और नोएडा में बुरा हाल
दिल्ली-एनसीआर में दिवाली से पहले ही वायु प्रदूषण ने खतरनाक स्तर पार कर लिया है। गुरुवार सुबह आंकड़ों से पता चलता है कि गाजियाबाद के लोनी और नोएडा के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता दिल्ली के अधिकांश क्षेत्रों से भी अधिक खराब स्थिति में पहुंच गई है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 300 के पार, यानी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया। गाजियाबाद में लोनी का एक्यूआई 339 दर्ज किया गया, जो पूरे क्षेत्र में सबसे अधिक है। वहीं, नोएडा के सेक्टर-125 में एक्यूआई 358 तक पहुंचा, जो चिंता का सबसे बड़ा कारण है।
- 16 Oct 2025 10:48 AM IST
जैकी श्रॉफ ने हेमा मालिनी को दी जन्मदिन की बधाई, पुरानी तस्वीरें कीं शेयर
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी गुरुवार को अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर अभिनेता जैकी श्रॉफ ने उन्हें खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं। जैकी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर हेमा मालिनी की कुछ पुरानी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट कीं। तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मेरा सम्मान आपके लिए हमेशा रहेगा। जन्मदिन मुबारक, हेमा मालिनी।" हेमा मालिनी ने 1960 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। उनकी मां, जया लक्ष्मी, भी चाहती थीं कि बेटी सिनेमा में बड़ा नाम कमाए। शुरुआती दिनों में हेमा को कई बार असफलता का सामना करना पड़ा। उन्होंने चेन्नई के कई स्टूडियो में स्क्रीन टेस्ट दिए, लेकिन तमिल निर्देशक सी.वी. श्रीधर ने 1964 में उन्हें यह कहकर ठुकरा दिया कि "उनके चेहरे में स्टार की चमक नहीं है।" इस बात ने हेमा को गहरा आघात पहुंचाया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और मेहनत से अपने सपनों को साकार किया। वहीं, अभिनेत्री ने तेलुगु फिल्म 'पांडव वनवासम' (1965) और तमिल फिल्म 'इधु सथियम' (1962) में छोटी भूमिकाएं निभाई थीं।
- 16 Oct 2025 10:37 AM IST
अनुपम खेर से शेयर किया जिंदगी का सच, 'जो फिर से उड़ सका, वही जिंदा'
दिग्गज एक्टर अनुपम खेर सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं, बल्कि अपनी गहरी बातों के लिए भी जाने जाते हैं। अनुपम हर सुबह की शुरुआत ही किसी मोटिवेशनल वीडियो या कोट से करते हैं, जिसे पढ़कर फैंस के अंदर जोश भर जाता है। एक्टर ने गुरुवार को जिंदगी की सच्चाई अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। अनुपम खेर ने अपना इंस्टाग्राम अपडेट किया है और जिंदगी की हकीकत को बयां करता एक पोस्ट डाला है। पोस्ट पर लिखा है, "शिकस्त भी जरूरी है जिंदगी में, जीत की अहमियत समझने के लिए, घायल तो यहां हर एक परिंदा है, जो फिर से उड़ सका, वही जिंदा।" अनुपम के कोट से साफ है कि जिंदगी जीने के लिए हमेशा संघर्ष करते रहना चाहिए, और कभी हार नहीं माननी चाहिए।
- 16 Oct 2025 10:26 AM IST
लाडकी बहीण योजना से बोझ तो पड़ता है, लेकिन जनता का हित सर्वोपरि संजय गायकवाड
शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड ने कहा कि 'लाडकी बहीण योजना' जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं से सरकार के खजाने पर भले ही बोझ पड़ता हो, लेकिन यह बोझ जनता के हित के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि ऐसी योजनाएं महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाती हैं और सरकार की जिम्मेदारी है कि वह जरूरतमंदों के लिए काम करे। संजय गायकवाड ने कहा, "यह सर्वविदित है कि चाहे लाडकी बहीण योजना हो या कोई अन्य योजना, जब राज्य में कोई नई नीति या आकस्मिक निधि बनाई जाती है, तो स्वाभाविक रूप से सरकार के खजाने पर कुछ दबाव पड़ता है। लेकिन यह बोझ जनता के कल्याण के लिए है, इसलिए इसे बोझ नहीं बल्कि निवेश कहा जाना चाहिए।"
- 16 Oct 2025 10:15 AM IST
NDA में हर कोई अपनी पार्टी के प्रत्याशियों को चुनने में लगा है- मनोज तिवारी
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा NDA में हर कोई अपनी पार्टी के प्रत्याशियों को चुनने में लगा है। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि इस बार NDA का हर घटक दल एक बड़े नंबर के साथ जीत हासिल करेगा और बिहार एक नई उड़ान के लिए तैयार है,
- 16 Oct 2025 10:02 AM IST
प्रदूषण बढ़ता है तो लोगों की खांसी, सांस की दिक्कत बढ़ जाती है, इस बार H3N2 की वजह से फ्लू फैला
इन्फ्लूएंजा H3N2 के बढ़ते मामलों पर अपोलो अस्पताल के रेस्पिरेटरी मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉ. निखिल मोदी ने कहा, "जब प्रदूषण बढ़ता है तो लोगों की खांसी, सांस की दिक्कत बढ़ जाती है। इस बार H3N2 की वजह से जो फ्लू फैला, उसमें हमने देखा कि जिन लोगों को कभी सांस की दिक्कत नहीं होती थी, उनको भी सांस की दिक्कत हो रही है
Created On :   16 Oct 2025 8:16 AM IST